23.7 C
Dehradun
Monday, July 21, 2025

विदेश भेजने के नाम पर युवाओ से लाखों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय ठग को दून पुलिस ने दबोचा

  • विदेश भेजने के नाम पर युवाओ से ठगी करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • अभियुक्त द्वारा विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर कई युवाओ से लाखो रूपये की करी थी धोखाधडी,
  • अभियुक्त के खिलाफ अन्य राज्यो में भी धोखाधडी के मुक़दमे है दर्ज 

देहरादून 15 अगस्त, बीती 24 जुलाई को शिकायतकर्ता संजय खत्री पुत्र विक्रम सिंह निवासी – दयाकोट, पोस्ट ऑफिस – अस्कोट, तहसील- डीडीहाट, पिथौरागढ़ व वादी सोनिया पत्नी चेतन लोध निवासी – रायपुर, देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर 33 ईसी रोड स्थित MEET UP GLOBAL FIRM के डायरेक्टर भारत कुमार नर्वानी व उसके अन्य सहयोगियों द्वारा MEET UP GLOBAL FIRM के माध्यम से विदेश भेजने के नाम पर ठगी व धोखाधड़ी कर लोगों से क्रमशः लगभग 36 लाख 30 हजार रुपये व 8 लाख 60 हजार रुपये हड़पने लिये जाने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर थाना डालनवाला पर मुकदमा संख्या- 161/2024 व मुकदमा संख्या – 162/2024 धारा 420 120बी, आईपीसी दर्ज किये गये।

विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगार युवाओ से हुई धोखाधडी की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए धोखाधडी में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा 27 जुलाई को अभियुक्त के 33 ईसी रोड स्थित MEET UP GLOBAL FIRM में रखे दस्तावेजो का गहनता से अवलोकन करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई तथा अभियुक्त भरत कुमार के खातों को फ्रीज करवाया गया।

दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में नामजद मुख्य अभियुक्त भारत कुमार नर्वानी का सही नाम पता भरत कुमार निर्वाणी उर्फ नीरज निर्वाणी पुत्र वासुदेव निर्वाणी उर्फ विजय निवासी- सी-6 फ्लैट नंबर 504, पैसीफिक गोल्फ इस्टेट, सहस्त्रधारा रोड, जनपद देहरादून ज्ञात हुआ जो कि मुक़दमे दर्ज होने के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु एक टीम को मंगोलपुरी, रोहिणी, दिल्ली, नोएडा आदि स्थानो पर भेजा गया था, जिसके द्वारा अभियुक्त के सभी सम्भावित ठिकानो पर लगातार दबिशें दी जा रही थी, इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के गौतमबुद्वनगर में छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त भारत कुमार निर्वानी को गौतमबुद्वनगर स्थित फ्लैट नंबर 2034 महागुन माईवुड्स थाना बिसरक, उत्तरप्रदेश से दिनांक 13 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, तीन डेबिट/क्रेडिट कार्ड बरामद हुए।

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि देहरादून में उसके द्वारा ईसी रोड पर MEET UP GLOBAL FIRM नाम से कार्यालय खोला गया था, जिसका रेंट एग्रीमेंट उसके द्वारा अपनी पत्नी मीनाक्षी के नाम पर किया गया था तथा वह उक्त कार्यालय में डायरेक्टर था, उसके द्वारा युवाओ को विदेश में पढने तथा वर्क परमिट पर भेजने का काम किया जात था, पूर्व मेें भी उसके द्वारा इस काम को किया गया था तथा उसका कुछ ओवरसीज कम्पनी तथा सिंगापुर के कुछ एजेन्टों से डायरेक्ट कॉन्टेक्ट था, जिनके माध्यम से वह युवाओ को विदेश भेजने का काम करता था, अभियुक्त के विरूद्व पूर्व में दिल्ली तथा अन्य स्थानो पर धोखाधडी के अभियोग पंजीकृत हुए थे, जिस कारण उसके द्वारा कम्पनी में एचआर मैनेजर का काम देखने वाली युवती की आईडी पर कम्पनी के लिये सिम खरीदे थे तथा उसी युवती के नाम से कम्पनी के 2 बैंक खाते खुलवाकर उन्हें रजिस्टर्ड करवाया गया था।

अभियुक्त द्वारा कम्पनी में कार्य करने वाले लोगो के माध्यम से कई युवाओ से सम्पर्क कर उन्हें विदेश भेजने के नाम पर पैसे लिये गये थे, जिसे अभियुक्त कम्पनी के अकाउंट में युवाओ डलवाता था तथा उक्त पैसे को ऑनलाइन आगे अपनी मॉं हेमा वासुदेव तथा बहन सोनिया के खातो में ट्रांसफर कर देता था। अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा दिल्ली, अहमदाबाद तथा अन्य स्थानो पर भी अपने कार्यालय खोलकर युवाओ को विदेश भेजने के नाम पर उनसे धोखाधडी किया जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बंध में जानकारी की जा रही है।

विवेचना में अभियुक्त के सिंगापुर के कुछ एजेंटों के सम्पर्क में होने की बात प्रकाश में आयी है, साथ ही अभियुक्त के खाते में पडे लगभग डेढ़ लाख रुपये पुलिस द्वारा फ्रीज किये गये हैं।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- भरत कुमार निर्वाणी उर्फ नीरज निर्वाणी पुत्र वासुदेव निर्वाणी उर्फ विजय निवासी- सी-6 फ्लैट नंबर 504, पैसीफिक गोल्फ इस्टेट, सहस्त्रधारा रोड, जनपद देहरादून उम्र 38 वर्ष।

अभियुक्त भरत कुमार निर्वाणी उर्फ नीरज निर्वाणी का आपराधिक इतिहास :- मुकदमा संख्या- 136/2022 धारा 420,120बी आईपीसी , थाना द्वारिका, दिल्ली। पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद सामान :-  1- एक मोबाइल फोन सैमसंग जैड फोल्ड कम्पनी
2- एक मोबाइल फोन मोटोरोला कम्पनी
3- एक मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी
4- 3 चैक बुक मीट अप ग्लोबल फर्म के एचडीएफसी खातों की
5- 3 डेबिट/क्रेडिट कार्ड विभिन्न बैंकों के
6- मीट अप ग्लोबल फर्म के अपॉइंटमेंट लैटर
7- केसी ओवरसीज कम्पनी का टाई अप लैटर

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-पुलिस टीम :- इंस्पेक्टर इंचार्ज मनोज कुमार मैनवाल, कोतवाली डालनवाला, जनपद देहरादून, एसएसआई गुमान सिंह नेगी, कोतवाली डालनवाला, देहरादून, एसआई नवीन जोशी, कॉन्स्टेबल विजय सिंह, हेड कॉन्स्टेबल किरन, एसओजी देहरादून (टैक्निकल टीम)।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!