21.2 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024

दून पुलिस ने वाहन चोरी में दो युवकों को किया गिरफ्तार, चोरी के दो वाहन बरामद

  • रायपुर पुलिस ने किया 2 वाहन चोरी का खुलासा, 2 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
  • दोनों के कब्जे से चोरी के दोनों वाहन( मोटर साईकिल पल्सर व स्कूटी) किये बरामद
  • एक अभियुक्त पूर्व में घरों में चोरी के अपराध में 2 -3 बार जेल जा चुका है 

देहादून 20 अगस्त, शिकायतकर्ता फरहानाज पत्नी मोहम्मद सिकन्दर निवासी जैन प्लाट रायपुर जनपद देहरादून ने बीती 4 जुलाई को अपने घर के बाहर खड़ी उनकी स्कूटी UK07 BM- 1310 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर थाना रायपुर तत्काल अभियोग 275/23 धारा 379 पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक रमन बिष्ट सुपुर्द की गयी और दूसरी घटनानुसार बीती 19 अगस्त को शिकायतकर्ता प्रीतम सिंह नेगी पुत्र कुंदन सिंह नेगी निवासी शिवलोक कॉलोनी लेन नंबर 2 प्राइमरी स्कूल थाना रायपुर देहरादून ने अपनी मोटर साईकिल नंबर UK 08 y 1143 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर मु0अ0सं0 346/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना एएसआई विजय प्रताप के सुपुर्द की गयी ।

वाहन चोरी के अनावरण हेतु डीआईजी /एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन व एसपी सिटी के मार्गदर्शन व सीओ डोईवाला के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्धारा 3 टीमें गठित की गयी।

गठित पुलिस टीम में से प्रथम टीम द्धारा घटनास्थल के आसपास लगभग 36 सीसीटीवी कैमरे देखे गये तथा द्धितीय टीम द्धारा पूर्व में वाहन चोरी में प्रकाश में आये वाहन चोरों का सत्यापन उनके अध्यातन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी तृतीय टीम द्धारा घटनास्थल के आसपास रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन की कार्यवाही की गयी उक्त कार्यवाही के परिणाम स्वरूप सीसीटीवी फुटेज में 2 व्यक्ति द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को चोरी करते हुये दिखायी दिया गया घटनास्थल के आसपास किये गये सत्यापन से उक्त हुलिये के व्यक्तियों के सत्यापन से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की गयी। पुलिस टीम द्धारा सूचना तन्त्र मजबूत करते हुये कड़ी मेहनत के पश्चात आज 20 अगस्त  को सीक्यूआई तिराहा से अभियुक्त श्रेय बिष्ट उर्फ शैंकी पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी 244 गली नंबर 5 वाणी विहार थाना रायपुर देहारदून व सादाब पुत्र इदरीश निवासी वाणी विहार जैन प्लॉट थाना रायपुर को चोरी की मोटरसाइकिल संख्या UK08Y-1143 के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर श्रेया विष्ट ने पूछताछ पर एक अन्य स्कूटी संख्या UK07 BM- 1310 को पूर्व में चोरी करना स्वीकार करते हुये रिंग रोड़ जंगल से बरामद करायी गयी। अभियुक्त सादाब की जानकारी करने पर पाया गया कि अभियुक्त सादाब घरों में चोरी के अपराध में दो बार व आर्म्स एक्ट में पूर्व में एक बार जेल जा चुका है। दोनों अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया न्यायालय द्धारा दोनों अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा।

 पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- श्रेय बिष्ट उर्फ शैंकी पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी 244 गली नंबर 5 वाणी विहार 23 वर्ष थाना रायपुर और शादाब पुत्र इदरीश निवासी वाणी विहार जैन प्लांट।

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद :-
1. स्कूटी UK07 BM- 1310
2. मोटरसाइकिल मोटर साईकिल पल्सर UK08Y-1143

अभियुक्त शादाब का आपराधिक इतिहास भी रहा है, शादाब के उपर पहले से ही एक मुकदमा आर्म्स एक्ट समेत 3 मुक़दमे दर्ज हैं।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसएचओ कुंदन राम, एसएसआई नवीन जोशी, एसआई रमन बिष्ट, एएसआई विजय प्रताप, हेड कांस्टेबल दीपप्रकाश, हेड कांस्टेबल संतोष, कॉन्स्टेबल सौरभ वालिया, कॉन्स्टेबल धीरेंद्र और कॉन्स्टेबल रंजीत।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!