23.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

5 लाख रूपये लूटने वाले लुटेरे को दून पुलिस ने दबोचा, दूसरा आरोपी फरार

  • विकासनगर में हुई 5 लाख रूपये की लूट की घटना में संलिप्त शातिर अभियुक्त चढा दून पुलिस के हत्थे
  • आरोपी पहले भी कई प्रदेशों में दे चुका ऐसी ही घटनाओं को अजांम।
  • आरोपी हरियाणा,गुजरात तथा उत्तर प्रदेश से कई बार जा चुका है जेल।

देहरादून/विकासनगर 8 जून, बीती 23 मई को शेरदीन पुत्र स्व मजीद निवासी जाटोवाला थाना सहसपुर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक तहरीर दी कि बीती 23 मई को मैं पैसे निकालने के लिए हर्बटपुर कोर्ट रोड स्थित पीएनबी बैंक गया था। बैंक से पैसा निकालने के बाद जब मैं पैदल हर्बटपुर की तरफ जा रहा था तभी दो मोटर साइकिल सवार युवक मुझसे मेरा पैसों का बैग छीनकर भाग गये। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर तत्काल सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

दिन-दहाडे हुई इस आपराधिक घटना की गम्भीरता के मध्यनजर डीआईजी/एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये गये। निर्गत आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं सीओ विकासनगर महोदय के पर्यवेक्षण में एसओजी व जनपद पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा पूर्व में इस प्रकार की घटना में संलिप्त अभियुक्तों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अध्ययन किया गया। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। बीती 7 जून को मुखबिर द्वारा घटना में संलिप्त एक अभियुक्त के दिल्ली में होने की सूचना दी गयी। जिस पर गठित पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की निशानदेही पर दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से घटना में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपना नाम-अमित कुमार पुत्र स्व प्रदीप कुमार निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष बताया गया। अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से घटना में लूटे गये 1 लाख 5 हजार रूपये भी बरामद किये गये। अभियुक्त को समय से मांननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त:- अमित कुमार पुत्र स्व प्रदीप कुमार निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद उप्र उम्र 34 वर्ष
फरार अभियुक्त:- अविनाश उर्फ मोहित पुत्र रजवा निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद उप्र।

पूछताछ में अभियुक्त अमित ने बताया कि मैं और मेरा मित्र अविनाश उर्फ मोहित पुत्र रजवा निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद उप्र हम दोनो मुरादाबाद के रहने वाले हैं। हम दोनो ही पढे लिखे नहीं हैं जिस कारण हम कहीं काम धंधा नही करते। हम नशे के आदी हैं, हम अपनी नशे की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये पूर्व में भी हरियाणा, गुजरात व उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की कई घटनाओं को घटित कर चुके हैं। जिसके कारण हम पूर्व में कई बार गुजरात, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से जेल जा चुके हैं। बीती 21 मई को मैं और अविनाश इसी प्रकार की किसी घटना को अजांम देने मेरी बाइक संख्या : एचआर-79-बी-0824 से हरिद्वार पहुंचे जहां हमने ललतारा पुल के पास स्थित अखण्ड भवन धर्मशाला में कमरा लिया जहॉ से बीती 23 मई को हम बाइक से ही देहरादून पहुंचे जहां से हमारा पावंटा साहिब जाने का प्लान था। हर्बटपुर पहुंचकर अविनाश ने हर्बटपुर में ही किसी घटना को अंजाम देने का प्लान बताते हुए कोर्ट रोड के पास पीएनबी बैंक के सामने बाइक रूकवाई। मैं बैंक के अन्दर जाकर अपने लिये आसान शिकार की तलाश करने लगा तथा अविनाश बैंक के बाहर ही मोटर साइकिल के पास खडा होकर स्थिती पर अपनी नजर रखने लगा। मैने बैंक के अन्दर जाकर देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति से बैंक से 5 लाख रूपये निकालने की बात कर रहा था। जिस पर मैं उस व्यक्ति के बैंक से रूपये निकालकर बाहर जाने की प्रतिक्षा करने लगा। बुजुर्ग व्यक्ति पैसे निकालकर जैसे ही बैंक से बाहर निकला तो मैने अपने दोस्त अविनाश को इशारा कर दिया। मैं भी उस व्यक्ति के पीछे बैंक से बाहर निकला और मैने बाइक स्टार्ट की अविनाश मेरे पीछे बैठ गया। बैंक से लगभग 100 मीटर दूरी पर पहुंचने पर हमने एक सूनसान स्थान पर उस व्यक्ति के हाथ बैग छीन लिया और हम वहां से फरार हो गये। बैग में रखे पैसे मैने निकालकर अपने पास रख लिये तथा बैग में रखे अन्य सामान चैक बुक व अन्य सामान को हमने बैग सहित कुल्हाल से पहले रोड के किनारे फेंक दिया। वहां से पांवटा साहिब होते हुए जगदारी के रास्ते हम लोग उत्तर प्रदेश आये और फिर वहां से बेहट, छुटमलपुर, भगवानपुर होते हुए वापस उसी धर्मशाला में आये जिसमें हम लोग पहले रूके थे। वंहा से अपना सामान उठाकर हम लोग धामपुर,नजीबाबाद के रास्ते मुरादाबाद पहुंचे। जहा पर हमने बैक से प्राप्त पांच लाख रूपये को आपस में बांट लिया। जिसमें से 3 लाख रूपये मैने अपने पास रखकर शेष 2 लाख रूपये अविनाश को दे दिये। जहां से अविनाश पैसे लेकर मेरी मोटर साइकिल से अपने घर चला गया। अपने हिस्से में आये पैसों में से मैने लगभग 60 हजार रूपये अपने बच्चों की सालभर की फीस व उनकी किताबों आदि खरीदने में खर्च कर दिये गये। लगभग डेढ लाख रूपये लेकर मैं अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर अपनी साली के पास मुबंई घूमने चला गया। 6 जून को मैं मुम्बई से दिल्ली होते हुए वापस अपने घर मुरादाबाद जाने की तैयारी कर रहा थाए जहां दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर मैं पेड के पास बैठकर मुरादाबाद जाने वाली बस का इंतेजार कर रहा था तभी देहरादून पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्त का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। अभियुक्त के ऊपर यूपी मुरादाबाद में 10 मुक़दमे, दो मुक़दमे भिवानी हरियाणा, एक-एक मकदमा राजकोट गुजरात और विकासनगर उत्तराखंड में दर्ज हैं।

अभियुक्त से बरामद माल –एक लाख पांच हजार रुपये और शिकायतकर्ता का पेन कार्ड।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:– इंस्पेक्टर इंचार्ज संजय कुमार कोतवाली विकासनगर देहरादून, एसआई पंकज कुमार चौकी प्रभारी हर्बटपुर, एसआई अर्जुन सिह गुसाई चौकी इंचार्ज डाकपत्थर, कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार और कॉन्स्टेबल कुलदीप कुमार।

अभियुक्त को गिरफ्तारी के ऑपरेशन में भाग लेने वाली एसओजी टीम:– मुकेश त्यागी इंचार्ज एसओजी देहरादून, एसआई दीपक धाऱीवाल, कॉन्स्टेबल मनोज, कॉन्स्टेबल नवनीत, कॉन्स्टेबल जितेन्द्र, कॉन्स्टेबल ललित, कॉन्स्टेबल विपिन, कॉन्स्टेबल किरन और कॉन्स्टेबल आशीष।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!