- पुलिस ने सेलाकुई में बंद घर मे हुई चोरी की घटना का किया खुलासा
- बंद घर मे हुई चोरी मे एक शातिर अभियुक्त को नकबजनी की घटना मे किया गिरफ्तार
- 24 घण्टे में अभियुक्त से चोरी की गई 5 लाख रुपये की ज्वैलरी साथ गिरफ्तार किया।
देहरादून/सेलाकुई 16 मई, शिकायतकर्ता सन्नी बिष्ट पुत्र धर्मसिंह बिष्ट निवासी खैरी अटक फार्म थाना सेलाकुई जनपद देहरादून ने बीती 14 मई को थाना सेलाकुई पर तहरीर दी कि वह बीती 25 अप्रैल को सेलाकुई से अपने गांव टिहरी गढ़वाल चले गए थे और घर को बंद कर दिया गया था, 14 मई को जब वादी अपने गांव टिहरी गढ़वाल से वापस लौटे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी मे रखे सोने व चांदी के जेवर किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में प्राप्त हुई शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर तत्काल अज्ञात अभियुक्त गण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया! और विवेचना उप निरीक्षक अनित कुमार के सुपुर्द की गयी।
उपरोक्त नकबजनी की घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु डीआईजी/एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए जिसके अनुपालन में एसपी ग्रामीण एवं सीओ प्रेमनगर के आदेश के अनुपालन में एवं दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर दो अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई और गठित पुलिस टीमों को थाना क्षेत्र में एवं आसपास संवेदनशील स्थानों तथा सीसीटीवी कैमरौं को चैक करने तथा आने जाने वाले रास्तों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने हेतु रवाना किया गया है तथा गठित पुलिस टीमों का थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा स्वयं नेतृत्व किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरौ का गहनता से अवलोकन किया गया उपरोक्त घटना के क्रम में थाना सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत आने और जाने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरा में घटना करने वाले अपराधियो की धरपकड हेतु स्थानीय क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए गए साथ ही पूर्व में नकबजनी की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्तों तथा बाहरी अजनबी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। थाना क्षेत्र में रवाना गठित पुलिस द्वारा 15 मई की सांय चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर धूलकोट तिराहे से आगे सिंहनीवाला रोड अभियुक्त रिजवान पुत्र शमशाद को गिरफ्तार कर उपरोक्त नकबजनी की घटना मे चुराई गई शतप्रतिशत ज्वेलरी बरामद कर बंद घर मे हुई नकबजनी की घटना का कुशल अनावरण किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त रिजवान ने बताया गया कि वह मजदूरी करता है नशे का आदी है मजदूरी से कमाए गए पैसों से नशे की लत पूरी नहीं होती है जिस कारण यहां दिन के समय बंद घरों की रेकी करते हैं तथा रात्रि के समय मौका पाकर बंद घरों के ताले तोड़कर नकबजन की घटना को अंजाम देता है तथा घटना में चुराए गए सामान को बेचकर अपनी नशे की लत को पूरा करता है अभियुक्त को 15 मई की सांय को चोरी की गई ज्वेलरी को बेचने के लिए जा रहा था कि स्थानीय पुलिस ने चोरी की गई शत प्रतिशत ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सातिर किस्म का है जो पूर्व में भी थाना सेलाकुई से नकबजनी की दो घटनाओं मे जेल चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल– मुक़दमे में दर्ज चोरी किये गए दो तोले कस एक गले का हार, सोने की डेढ तोले का एक मांग टीका, सोने की दो तोले की एक नथ, चाँदी की दो जोड़ी पायल, चाँदी के दो जोड़ी बिछवे सफेद धातु, चाँदी की एक गले की चैन और चाँदी के दो जोड़ी कड़े।
नोट-इन चोरी किये आभूषणो की कुल कीमत पांच लाख रुपये है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त रिजवान पुत्र शमशाद निवासी सलीम कोटा वाली गली सहसपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास पुराना रहा है, अभियुक्त रिजवान के उपर थाना सेलाकुई में 3 मुक़दमे दर्ज हैं।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मोहन सिंह एसएचओ थाना सेलाकुई, एसआई अनित कुमार, कांस्टेबल बृजपाल सिंह, कांस्टेबल बृजेश रावत, कांस्टेबल त्रेपन सिंह और कांस्टेबल फरमान अली।