14.2 C
Dehradun
Tuesday, November 18, 2025


spot_img

खुलासा: फाइनेंस कर्मी से लूट, पुलिस ने दो युवक लूट की मोटर साईकल समेत दबोचे

  • पुलिस ने लक्सर क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी से लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा
  • बडी धनराशी मिलने के लालच में फाइनेन्स कर्मी को बनाया था लूट का शिकार
  • अय्याशी करने के चक्कर में अपराधी बने दोनों युवक आए पुलिस की गिरफ्त में, कब्जे से फाइनेंस कर्मी का बैग व स्पेलेन्डर मोटर साईकल बरामद
  • मैनुअल और डिजिटल पुलिसिंग बनी खुलासे का आधार, अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचे पुलिस के हाथ
  • फाइनेन्स कर्मी की कही दिनो से अपराधियों की रैकी, मौके पाकर घटना को दिया अंजाम

हरिद्वार 2 सितंबर, बीती 26 अगस्त को शिकायतकर्ता गौरव कुमार पुत्र धीरज कुमार निवासी न्यू नवीन नगर दिल्ली रोड़ सहारनपुर द्वारा अपनी स्पेलेन्डर मोटर साईकल चोरी होने के सम्बन्ध में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्व मुकदमा दर्ज कराया गया था। क्षेत्र में घटित घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कतोवाली लक्सर को निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में एसएचओ द्वारा आरोपी की धरपकड़ हेतु तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी ।

गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालते हुये पुलिस टीम द्वारा कल 1 सितंबर को चैकिंग के दौरान एक आरोपी शहबाज पुत्र नवाब निवासी खण्डजा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को स्पेलेन्डर मोटर साईकल इंजन नंबर HA10EWGHA6641 के साथ दबोच लिया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा एक अपने अन्य साथी के साथ घटना कारित करने की बात कही गयी जिसकी निशादेही पर अन्य आरोपी को दबोच लिया।

पकड़े गए आरोपी एक दूसरे के आच्छे दोस्त है जो अपनी जरुरतों /आय्याशी करने के लिये किसी बडी घटना को अंजाम देने के घटना कही दिनों से बना रहे थी जिसके लिये दोनों ने एक फाइनेन्स कर्मी जो दिन भर वसूली कर शाम को अपने घर आता था के आने जाने वाले रास्तों की कही दिनों से रैंकी कर बीती 26 अगस्त को फाइनेन्स कर्मी को अपना शिकार बनाकर उससे उसका बैग व स्पेलेन्डर मोटर साईकल को लूट लिया। लेकिन फाइनेन्सर की छुट्टी होने के कारण उस दिन फाइनेन्सर के पास कैश नही था।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- साहिल पुत्र नसीम निवासी खण्डजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ओर शहबाज पुत्र नवाब निवासी खण्डजा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सामान :- स्पेलेन्डर मोटर साईकल  नंबर -UP11AY1493 ओर शिकायतकर्ता का लूटा गया काले रंग का बैग।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- इंचार्ज इंस्पेक्टर लक्सर राजीव रौथान, एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई नरेन्द्र सिह, हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रियाज अली, हेड कॉन्स्टेबल पंचम प्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल अरविन्द भाटी, कॉन्स्टेबल अमित रावत, कॉन्स्टेबल  हिमांशु चौधरी ओर कॉन्स्टेबल विनय थपलियाल।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!