- भाजपा सरकार इस जघन्य हत्याकांड के सभी जिम्मेदार आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाकर रहेगी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट
- भाजपा सरकार का स्पष्ट संदेश है, अपराधी चाहे रसूखदार हो या कानूनी पहुंच वाला, उसे बख्शा नहीं जाएगा: प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल
देहरादून 24 सितंबर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मृतक अंकिता के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जनता को विश्वास दिलाया कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार इस जघन्य हत्याकांड के सभी जिम्मेदार आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाकर रहेगी । उन्होने सरकार व संगठन स्तर पर अब तक की गयी कार्यवाहियों पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि हम उत्तराखंड की अपनी बेटी के हत्यारों पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर अपराधियों के मन मे खौफ व मातृ शक्ति में सुरक्षा का भाव बनाए हुए है।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि आरोपी के भाई अंकित आर्य को ओबीसी आयोग से मुख्यमंत्री ने तत्काल बर्खास्त कर एवं विनोद आर्य व अंकित आर्य को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्काषित कर स्पष्ट किया है कि भाजपा शुचिता व आपराधिक पृवृति को लेकर कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होने कहा कि पार्टी की मंशा है कि कोई भी कितना ही रसुखदार या प्रभावी हो, लेकिन कानूनी कार्यवाही को बाधित नहीं कर पायेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों पर इस प्रकरण में सरकार द्धारा अब तक उठाए गए कदमों को प्रभावी व अंकिता को इंसाफ दिलाने की दिशा में ले जाने वाला बताया। उसमे चाहे आरोपियों की गिरफ्तारी हो, रिज़ॉर्ट के अवैध हिस्से पर शुरुआती ध्वस्तिकरण कार्यवाही हो, चाहे अन्य पिछड़ा वर्ग में उपाध्यक्ष अंकित आर्य को पद से तत्काल बर्खास्त करने का निर्णय हो अथवा एसआईटी का गठन हो या कोई अन्य कदम सरकार ने हर कदम तत्परता से उठाया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कॉंग्रेस के नेताओं को इस संवेदनशील विषय पर राजनीति नहीं करने की सलाह दी है। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कॉंग्रेस शासन का इतिहास महिला अपराधों को लेकर अनेकों शर्मनाक घटनाओं से भरा है जिन पर भाजपा व सामाजिक संगठनों के आंदोलनों के हफ्तों बाद दबाब में आकर गिरफ्तारी की गयी थी। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि राज्य में शांतिपूर्ण व सद्भाव के माहौल को बिगड़ने के लिए वह अनावश्यक बयानबाजी से बचे और राज्य की बेटी अंकिता व उनके परिजनों को इंसाफ दिलाने की कानूनी मुहिम पर विश्वास रखें। उन्होने प्रदेशवासियों को भी विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा सरकार इस मुद्दे पर सख्त व समुचित कदम उठाकर अंकिता हत्या के अपराधियों को इंसाफ दिलाने व मातृ शक्ति की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है।
भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल ने अंकिता हत्याकांड पर दुख जताते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा आरोपियों के खिलाफ की गयी कार्यवाही पर संतोष जताया है । उन्होंने कहा, जिस तीर्व गति से सरकार ने इस जघन्य कांड में लिप्त जिम्मेदार लोगों पर गिरफ्तारी, रिज़ॉर्ट के अवैध हिस्से पर बुल्डोजर चलना, सरकार व पार्टी के पदों से बर्खास्तगी समेत अन्य कार्यवाही की है उससे प्रदेश की महिलाओं में सुरक्षा का भावना मजबूत हुई है।
आशा नौटियाल ने बयान जारी कर कहा, धामी सरकार ने इस समूचे प्रकरण में तत्काल प्रभाव से जो भी उचित कानूनी कार्यवाही आवश्यक थी वह करवा कर उत्तराखंड के जनमानस को विश्वास दिलाया है कि महिलाओं के प्रति अपराधों में सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे । उनके द्वारा लिए गए इस निर्णय ने जनता के प्रति जिम्मेदारी और सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता को अधिक मजबूत किया है । आपके तत्काल कठोरतम व साहसी निर्णय के लिए हम भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा एवं समस्त मातृशक्ति आपका कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार व धन्यवाद प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा भाजपा सरकार का स्पष्ट संदेश है, अपराधी चाहे रसूखदार हो या कानूनी पहुंच वाला, उसे बख्शा नहीं जाएगा । यहां पर किसी को भी अपराध या अनैतिक कार्य करने की छूट प्रदान नहीं की जाएगी।