26.4 C
Dehradun
Friday, July 4, 2025

ऑनलाइन सामान डिलीवरी न करके कंपनी को लाखो का चूना लगाने वाले डिलीवरी बॉयज गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद 

  • कंपनी के ऑनलाइन ऑर्डर की डिलीवरी न देकर, डिलीवरी बॉयज द्वारा लाखों के माल का फ्रॉड 
  • फर्जी तरीके से ऑनलाइन शॉपिंग विंडो से कीमती माल मंगवाकर डिलीवरी न करके कंपनी को लाखो का चूना लगाते थे 
  • पुलिस ने डिलीवरी बॉयज के कब्जे से किया लाखों का माल बरामद

देहरादून 22 जनवरी, शैडोफैक्स कोरिअर कंपनी के एरिया मैनेजर सुरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बीती 21 जनवरी को चौकी धारा पर आकर तहरीर दी गई कि हमारी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय  द्वारा कंपनी के माल को कस्टमर को देकर कस्टमर से पैसे लेने के बाद खुद ही ऑर्डर कैंसिल कर कोई सड़ा गला सामान कूड़ा करकट पन्नी (रेपर) में डालकर कंपनी को वापस भेजा जा रहा है तथा फर्जी मोबाइल नंबरों से फर्जी ग्राहक बनकर ऑनलाइन शॉपिंग विंडो पर फर्जी आईडी क्रिएट कर ऑनलाइन आर्डर मंगा कर पार्सल के साथ टेंपरिंग कर कंपनी से आए ओरिजिनल ब्रांडेड सामान को बदल कर डिलीवरी ब्वॉय द्वारा ऑर्डर कैंसिल कर दिया जाता था व कंपनी को वापस भेज दिया जाता था जिससे अभी तक कंपनी के साथ 17,19,284 (सत्तरा लाख उन्नीस हजार दो सौ चौरासी रुपये) का फ्रॉड किया गया है तथा कंपनी में किसी अन्य की आईडी पर फर्जी तरीके से नौकरी की जा रही है जिस आधार पर चौकी धारा पर मुकदमा दर्ज किया गया l अभियुक्तों की तलाश में  इंस्पेक्टर इंचार्ज के निर्देशानुसार टीम गठित की गई!

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त डिलीवरी बॉयज को तलाश करते हुए दबिश दी गई जिसमें पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गण को त्यागी हॉस्पिटल डीएल रोड देहरादून से मय ऑनलाइन आर्डर हुए कीमती माल के गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के दौरान पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम लोग कंपनी के माल को एक फेक आईडी के माध्यम से किसी फर्जी एड्रेस पर मंगवाते हैं क्योंकि उस आर्डर की डिलीवरी हम ही करते हैं तो व ऑर्डर हम कैंसिल कर ऑर्डर वाले कीमती सामान को उस पैकिंग से निकाल कर उसके स्थान पर सड़ा गला सामान पैक कर कंपनी को वापस कर देते हैं और कस्टमर के नाम से मंगवाए गए ब्रांडेड सामान को अलग से अन्य लोगों को महंगे दामों में बेच देते हैं जिस आधार पर अभियुक्तों को कई धाराओं के आधार पर गिरफ्तार कर को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया l

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त -सरीम अली पुत्र बदर ए आलम निवासी गढ़ी गोखन जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष, जयप्रकाश उर्फ दीपक झा पुत्र कामनाथ झा निवासी ग्राम कनहोई थाना घनश्यामपुर जनपद दरभंगा बिहार उम्र 27 वर्ष, रोहन उर्फ दीपेंद्र चौधरी पुत्र रुपेश चौधरी निवासी गोशन नगर वार्ड नंबर 7 थाना पोस्ट नागवास जनपद मधुबनी बिहार उम्र 21 वर्ष और बंटी पुत्र कमलेश कुमार निवासी खगौल रोड रामपुर दीनापुर थाना खगोल रामपुर पटना बिहार उम्र 21 वर्ष l

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई विकेंद्र कुमार कोतवाली नगर देहरादून, एसआई विजय प्रताप राही, कांस्टेबल विश्वास, कांस्टेबल विनोद राणाl

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!