15.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

देहरादून साइबर क्राइम सैल ने ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को लौटाये पचपन हजार रूपये

देहरादून, डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक- 16 फरवरी 2022 को आवेदक चन्द्रमोहन सिंह नयाल निवासी-18 बी तेगबहादुर रोड़ देहरादून के साथ रुपये 74,000/- साइबर ठगी होने सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सैल जनपद- देहरादून को प्राप्त हुआ। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन श्री नीरज सेमवाल महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल देहरादून सतबीर बिष्ट मय साइबर क्राइम सैल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगों द्वारा पीडित के खाते से उपभोग की गयी धनराशि 55000/- (पचपन हजार रूपये) होल्ड करवाकर पीडित के बैंक खाते में वापस करायी गयी । आवेदक/पीडित व्यक्ति द्वारा साइबर क्राइम सैल की उक्त कार्य की सराहना करते हुए आज दिनांक- 28फरवरी को धन्यवाद पत्र ज्ञापित किया गया । उल्लेखनीय है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को प्रलोभन देकर उनके बैंक खाते से धनराशि विभिन्न माध्यमों से हस्तान्तरण कर अवैध आहरण कर लिया जाता है जिसकी रोकथाम हेतु शिकायत प्राप्त होने पर साइबर क्राइम सैल देहरादून द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व में भी साइबर ठगों द्वारा उपभोग की जा चुकी धनराशि को भी पीडितों के खातों में वापस कराया जा चुका है । आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर क्राइम सैल को दी जा रही है, सूचना पर साइबर क्राइम सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है जिसमें जनपद की साइबर क्राइम सैल को सफलता भी प्राप्त हो रही है।

पुलिस टीम- सीओ स्पेशल ऑपरेशन्स देहरादून नीरज सेमवाल, सतबीर बिष्ट इन्स्पेक्टर इंचार्ज साइबर क्राइम सैल, एसआई प्रमोद खुगशाल, महिला कॉन्स्टेबल ज्योति आर्य, कॉन्स्टेबल यादव सिंह, कॉन्स्टेबल हरीश जोशी  साइबर क्राइम सैल

अपराध कारित करने का तरीकाः– साइबर अपराधियों द्वारा पीडित से एनीडैस्क एप डाउनलोड कराकर पीडित के बैंक खाते से धोखाधडी कर धनराशि की निकासी की गयी है।

-:#अपील:-आप सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, रिमोट एक्सैस एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करें । अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें । सोशल साईट पर अन्जान लोगों से मित्रत्रा न करें, जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें । यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर-1930 एवं www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करायें ।

#cyber_awareness#uttarakhand_police#dehradun_police#cyber_crime_cell_dehradun
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें । जागरूकता ही बचाव है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!