देहरादून 8 मार्च, आज सोमवार को सुबह सिटी कन्ट्रोल रूम से थाना राजपुर को सूचना प्राप्त हुयीं कि सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास एक व्यक्ति को कंरन्ट लग गया है। इस सूचना पर थाना राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति बिजली के पोल पर तारों के बीच फंसा हुआ है ।पुलिस द्वारा आसपास के लोगों की मदद से उक्त व्यक्ति को पोल से नीचे उतारा गया तथा प्राइवेट वाहन द्वारा कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति का नाम ऋषिपाल पुत्र रघुबीर सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश है। आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक ऋषि पाल संविदा में बिजली विभाग में काम करता था तथा बिजली के पोल पर लाइन ठीक करने हेतु चढ़ा था इसी दौरान उसे करंट लग गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया था।
पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को उक्त घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है तथा थाना पुलिस द्वारा पंचनामा व अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।