29.9 C
Dehradun
Friday, July 4, 2025

देहरादून जनपद में कानून व्यवस्था को लेकर एसएसपी से मिले कांग्रेसी कार्यकर्ता

देहरादून, कांग्रेस प्रदेश महा सचिव विनोद सिंह चौहान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसएसपी डीके कुंवर से मिल कर अवगत कराया कि देहरादून जनपद के कई क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है तथा आये दिन कई प्रकार के जुर्म की वारदात होती रहती है। कानून व्यवस्था सुदृड किये जाने के लिए बिन्दुवार समस्याओं से अवगत कराया और अनुरोध किया कि इन पर उचित कार्रवाई करने आग्रह किया।

देहरादून शहर के विभिन्न निजी इन्जीनियरिंग कॉलेजों जिनमें प्रेमनगर से सहसपुर, पौधा, क्लेमेन्टाउन, रानेतृत्व जपुर में उच्च शिक्षा हेतु अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को भेजा जाता है। अपनी खून पसीने व कड़ी मेहनत की कमाई से वे अपने बच्चों की फीस जमा कर पाते हैं परन्तु कुछ बच्चों में नशे की लत में पड़ने के कारण उनका भविष्य चौपट होने की कगार पर है आज देहरादून पंजाब के बाद दूसरा नशे का अड्डा बनता जा रहा है। हमारी मांग है कि इन कॉलेजों में अपने नेतृत्व में नशा मुक्ति का अभियान चलाने की कृपा करेंगे ताकि बच्चों का भविष्य बचाया जा सके।

देहरादून के कई क्षेत्रों में खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन को बडी मात्रा में अंजाम दिया जा रहा है। इससे न केवल पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है बल्कि अवैध खनन रोडी, बजरी, रेता के ओवर लोडिंग ट्रकों की तेज रफ्तार के कारण देहरादून के शिमला बाईपास, माता मन्दिर रोड, आदि क्षेत्रों में आये दिन दुर्घटनायें घटित हो रही है। अतः देहरादून में चल रहे अवैध खनन पर रोक लगाई जाय।

देहरादून शहर में विभिन्न क्षेत्रों जिनमें मुख्यतः बंगाली कोठी से पुलिस चौकी तक सेलाकुई, सुद्धोवाला, मातामन्दिर रोड़, कारगी रोड़, में सायं काल 6 बजे से 8 बजे तक सड़कों के किनारे अवैध रूप से फल, सब्जी की ठेलियां, फड़ लगाये जा रहे हैं जिसके कारण सडकों पर जाम की स्थिति बनी रहती है तथा दुर्घटना का भी भय बना रहता है। अतः देहरादून शहर की विभिन्न सडकों से अवैध रूप से लगाई जा रही फल सब्जी की ठेलिया, फड हटवाये जाय।

यह भी अवगत कराना है कि मुख्य मार्गों यथा; बिन्दाल चौक, किशन नगर चौक, चूना मट्टा रायपुर रोड़, आराघर में मुख्य सडक के किनारे शराब की दुकाने होने के कारण कई बार जाम की स्थिति बनी रहती है तथा आम आदमी का निकलना मुस्किल हो जाता है। इस स्थिति से निजात दिलाने के लिए उचित कार्रवाई की जाय।

आपके संज्ञान में यह भी लाना चाहते हैं कि देहरादून शहर के बीच में कई विद्यालय मौजूद हैं जिनमें छुट्टी के समय वाहनों के आवागमन के कारण भारी जाम की स्थिति बनी रहती है तथा छोटे बच्चों की दुर्घटना का भय बना रहता है। जिन क्षेत्रों में यह स्थिति रहती है उनमें डालनवाला, सुभाष रोड़, एम.के.पी. चौक, ई.सी. रोड़, राजपुर रोड कई ऐसे स्थान हैं जहां पर छुट्टी के समय में 15-15 मिनट का गैप दिया जाना चाहिए ताकि जाम की स्थिति से निपटा जा सके।

अंत में कांग्रेस प्रदेश महा सचिव विनोद सिंह चौहान के नेतृत्व में कांग्रेसियों द्वारा एसएसपी डीके कुंवर को ज्ञापन सौंपते हुए से निवेदन किया कि उपरोक्त बिन्दुओं पर त्वरित कार्रवाई हेतु अपने स्तर से उचित कार्रवाई उचित कार्रवाई की जाये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!