23.4 C
Dehradun
Sunday, July 20, 2025

घर लौट रही महिला को धक्का देकर सोने की चेन छीनने वाला चेन स्नैचर दबोचा

  • चंद घंटों के भीतर पुलिस टीम ने महिला की गोल्ड चेन का लुटेरा दबोचा
  • नवनियुक्त कोतवाल के सख्त लहजे पर दौड़ी टीम ने की ठोस कार्यवाही
  • घर लौट रही महिला को धक्का देकर छीनी थी चेन, हुआ था मौके से रफुचक्कर
  • सेकड़ों सीसीटीवी फुटेज और एक्टिव मुखबिर तंत्र की मदद से गिरफ्त में आया अभियुक्त
  • बतौर किराएदार अम्बर तालाब रुड़की में रह रहा था चेन स्नैचर, अदालत में पेश करने की है तैयारी
  • चेन स्नैचिंग की घटनाएं समाज के लिए खराब, ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं : एसएसपी

हरिद्वार 10 अगस्त, आवास विकास रुड़की निवासी दिनेश कुमार द्वारा बीती 9 अगस्त बुद्धवार को कोतवाली गंगनहर में शिकायत देते हुए बताया था कि करीब 7 बजे शिकायतकर्ता की पत्नी के रामनगर से घर वापस लौटते समय अचानक पीछे से आए अज्ञात युवक ने पत्नी को धक्का देकर गले में पहनी सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया। प्राप्त शिकायत के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 464/2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात दर्ज किया गया।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए नवनियुक्त कोतवाल ने तत्काल प्रकरण की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों के देते हुए आरोपी युवक को पकड़ने के लिए कोतवाली स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया व अलग-अलग टास्क सौंपते हुए जल्द से जल्द मामले का खुलासा करते हुए चेन स्नेचर को कानून के कठघरें में खड़ा करने के लिए मातहत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज विश्लेषण से प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर मुखबिर तंत्र को आवश्यक जानकारी देकर एक्टिव करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की तलाश की गई। लगातार की गई कड़ी मेहनत के फलस्वरूप पुलिस टीम ने आज गुरूवार 10 अगस्त को अभियुक्त अमन उर्फ रमन को लूटी गयी सोने की चैन के साथ पॉलीटेक्निक हॉस्टल ग्राउण्ड तिराहे से दबोचने में सफल रही। आवश्यक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने की तैयारी चल रही है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- अमन उर्फ रमन पुत्र हरिओम हाल निवासी हनुमान मन्दिर के पास अम्बर तालाब कोतवाली गंगनहर।

 गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद :- लूटी गई एक सोने की चैन।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-  एसएचओ  गंगनहर मनीष उपाध्याय, एसएसआई  प्रदीप तोमर, एसआई सुनील रमोला, एसआई विक्रम सिंह बिष्ट, कॉन्स्टेबल राकेश राणा, कॉन्स्टेबल विनोद और कॉन्स्टेबल रणवीर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!