देहरादून 8 जुलाई, आज गुरुवार को देहरादून निवासी युवती ने थाना मसूरी में आकर एक परिचित युवक द्वारा उसे शादी का झांसा देकर मसूरी लाने तथा मसूरी के किसी होटल में उसके साथ बलात्कार करने तथा किसी को बताने पर धमकी देने विषय शिकायत पत्र दिया गया। युवती द्वारा दिए गए पत्र के आधार पर तत्काल थाना मसूरी पर मुकदमा अपराध संख्या 22/2021 धारा 323/376/377/506 आईपीसी दर्ज किया गया है। जिसकी विवेचना महिला एस आई पिंकी पंवार थाना कैण्ट के द्वारा की जायेगी। पीड़िता के मेडिकल सम्बन्धित कार्यवाही की जा रही है।इसके बाद आरोपी पर दंडात्मक कार्यवाई की जाएगी।