देहरादून 24 मार्च, मंगलवार की देर रात लगभग 11:35 बजे सूचना मिली की विकास नगर रोड समरफील्ड स्कूल के पास एक कार व ट्रक की भिड़ंत हुई है जिस पर तत्काल चौकी हरबर्टपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची हुंडई कार i10 नंबर UK07W 8860 से एक घायल व्यक्ति तरुण कंडवाल S/O सत्य पाल कंडवाल निवासी सोशल विहार निकट समरफील्ड स्कूल हरबर्टपुर विकासनगर देहरादून को निकाल कर लोगो कि मदद से लेहमन अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उक्त व्यक्ति तरुण कंडवाल को मृत घोषित किया गया जिसका शव मोर्चरी में दाखिल कर आज पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। ट्रक नंबर UP11AT9329 का चालक मौके से फरार है उसका पता लगाया जा रहा है।