25.9 C
Dehradun
Tuesday, July 1, 2025

भांडाफोड़: फर्जी तरीके से 70 लाख रुपये लोन लेने वाले गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार 6 फरार

  • इन्श्योरेंस के आधार पर फर्जी तरीके से लोन लेने वाले शातिर गैंग का हरिद्वार पुलिस ने किया पर्दाफाश
  • कटहरा बाजार स्थित को-आपरेटिव बैंक से चौपहिया वाहनों के लोन के नाम पर ठगे थे 70 लाख रुपये
  • प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा किया गया फर्जी ठगी गैंग का खुलासा
  • शाकुम्बरी व मिडास के नाम पर HDFC, PNB जैसे विभिन्न बैंकों में खुलवाए गए थे फर्जी खाते
  • कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर सहित विभिन्न फर्जी दस्तावेज, ठगी के पैसों से ली गई स्कूटी व नगदी बरामद
  • दोपहिया वाहनों के नम्बर पर चौपहिया वाहनों की फर्जी आरसी बनाकर दिया जाता था ठगी को अंजाम

हरिद्वार/ ज्वालापुर 28 जून, ज्वालापुर कटहरा बाजार स्थित अल्मोडा अर्बन को-आपरेटिव बैंक के प्रबन्धक हरिदत्त भट्ट पुत्र गोविन्द बल्लभ भट्ट द्वारा बीती 27 जून को लिखित शिकायत दी गयी कि उनकी शाखा पर 8 लोगों द्वारा चौपहिया वाहनों के नाम पर 70 लाख रुपये लोन लेकर पैसे हड़प लिये तथा जो आरसी व अन्य कागजात बैंक में जमा कराये गये हैं वो सब फर्जी हैं। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 481/23 धारा 420, 467, 468, 471, 473, 120बी भादवि बनाम साकार गर्ग आदि दर्ज कर जाँच एसआई नरेश गंगवार के सुपुर्द की गई । आरोपियों की तलाश हेतु ज्वालापुर एसएचओ के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 6 अभियुक्तों को पकड़ा गया।

अपराध करने के लिए गैंग के सदस्यों द्वारा HDFC, PNB, YES BANK, PANJAB SIDH BANK में अपना फर्जी खाता शाकुम्बरी आटोमोबाइल, मिडास आटोमोबाईल फर्म के नाम से खुलावाया गया। इसके बाद गैंग सदस्य तजीम, आकाश, साकार गर्ग, जाग्रत गर्ग द्वारा मिलकर कुमार फाईनेंस कम्पनी नाम से रानीपुर मोड पर एक शाखा खोली गयी। उक्त व्यक्तियों द्वारा फाईनेंस कम्पनी की आड़ में गैंग के अन्य लोगों के साथ मिलकर बैंक में वाहन लोन के लिये एप्लाई किया गया।

आरोपित साकार गर्ग की जान पहचान अल्मोडा को-ओपरेटिव बैंक में होने के कारण बैंककर्मी से मिलकर फर्जी कोटेशन के आधार पर वाहन लोन बिना वेरिफिकेशन के करवाते थे तथा पैसा अपने-अपने फर्जी एकाउण्टो में डलवाकर उक्त सभी पैसा आपस में बांट लेते थे। इस ठगी के लिए बकायदा फाईनेंस कम्पनी के ऑफिस में फर्जी आरसी व इन्श्योरेंस तैयार कर एवं कार की फोटो बनाकर बैंक में जमा करते थे तथा किसी को शक न हो इसलिये लोन की कुछ किस्ते बैंक में जमा करते थे।

बैक में जमा करवायी गयी सभी आरसी दो पहिया वाहनों के नाम पर दर्ज हैं। इन लोगों द्वारा चलते हुये वाहनों से नम्बर देखकर उसी नम्बर की फर्जी आरसी तैयार की जाती थी। उक्त गिरोहो द्वारा अन्य काफी बैकों में वाहन लोन के नाम पर फर्जी फाईले भी दाखिल की गयी है जिनके सम्बन्ध में टीम जांच कर रही है। गिरोह अब तक इस ठगी के खेल से अल्मोड़ा अर्बन कोपरेटीव बैकं को लभगभ 78 लाख रूपये) की चपत लगा चुके है। उक्त धोखाधडी के सम्बन्ध में सम्बन्धित बैंको से भी जानकारी एकत्रित कर छानबीन की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद :-
1-मोनीटर- 1, सीपीयू- 1, प्रिन्टर- 1 (जिसमें विभिन्न गाडियों के फर्जी आरसी बनी हैं)
2-फर्जी कोटेशन बुक शाकुम्बरी आटोमोबाइल्स -1
3-मिडास मोटर कम्पनी मय लिफाफे- 1
4-विभिन्न सरकारी विभागों की मोहरें (राजस्व विभाग, नगर पालिका, परिवहन विभाग)
5-शाकुम्बरी आटोमोबाईल मिडास आटोमोबाईल- 34
6-फर्जी आसी बनाने के ब्लैंक कार्ड- 193
7-विभिन्न बैंकों की प्रयोग की गयी चैक बुक- 5
8-लोन लिये हुये तीन वाहनों की फर्जी आरसी- 3
9-लोन से प्राप्त हुए पैसों से खरीदी गयी स्कूटी- 1
10-लोन से प्राप्त की गयी धनराशि 1,25,500/-

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :-
1-आकाश कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी जमालपुर कला कनखल हरिद्वार (उक्त द्वारा कम्प्यूटर के माध्यम से फर्जी आरसी कोटेशन आदि तैयार की गई)
2-साकार गर्ग पुत्र सुनील गर्ग निवासी मकान नंबर 337 विकास कालोनी कोतवाली नगर हरिद्वार (बैंक में अच्छे सम्बन्ध होने का फायदा उठाकर फर्जी लोन पास कराना)
3-जाग्रत गर्ग पुत्र प्रत्युष मणी निवासी मकान नंबर 694 माडल कालोनी रानीपुर मोड हरिद्वार (आरोपी द्वारा कम्प्यूटर के माध्यम से फर्जी आरसी कोटेशन आदि तैयार करना )
4-गुलाब सिंह पुत्र चेतराम निवासी इब्राहिमपुर मोसाहिब कला थाना भगवानपुर हरिद्वार (आरोपी द्वारा मारूति ब्रैजा न0 UK08BC-1285 के नाम पर 9 लाख का लोन लिया गया)
5-दिलनवाज पुत्र जफर निवासी मौहम्मद पांवधोई रामरहीम कालोनी ज्वालापुर हरिद्वार (टाटा हैरिययर UK08BC-0280 के नाम पर 11 लाख का लोन लिया गया)
6-कुनाल कोरी पुत्र राजू कोरी निवासी निर्मला छावनी कोतवाली नगर हरिद्वार (मारूति ब्रैजा UK08BB-7198 के नाम पर 8.10 लाख का लोन लिया गया)

फरार अभियुक्त :-
1-राव अजीम पुत्र राव अच्छन निवासी मौहम्मद घोसियान ज्वालापुर हरिद्वार
2-किरन पत्नी मेघराज निवासी दक्ष एन्कलेब रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार
3-शशांक राजोरा पुत्र राजकुमार निवासी शुभमविहार ज्वालापुर हरिद्वार
4-आरती पत्नी राजू यादव निवासी ईदगाह रोड सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार
5-मानसी अग्रवाल पुत्री नवनीत अग्रवाल निवासी कुडकावाला मारखम हरिद्वार
6-अंकुल देवी पत्नी कृष्णपाल निवासी गली नं 1 निकट शिव मन्दिर दौलत पुर बहादराबाद

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- इंचार्ज इंस्पेक्टर कुन्दन सिंह राणा, एसएसआई सन्तोष सेमवाल, एसआई नरेश गंगवार, एसआई शमशेर अली, एसआई महिपाल सैनी, एसआई प्रदीप कुमार, एएसआई  पुष्कर सिंह चौहान, हेड कॉन्स्टेबल धर्मवीर सिंह, कॉन्स्टेबल संदीप, कॉन्स्टेबल सुनील, कॉन्स्टेबल बृजमोहन, कॉन्स्टेबल भाग सिंह, कॉन्स्टेबल ताजवर सिंह, कॉन्स्टेबल अनिल बिष्ट, कॉन्स्टेबल विरेन्द्र कुटियाल, कॉन्स्टेबल सुखदेव सिंह।

:-  पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त-                           मुकदमा दर्ज

एसपी क्राईम एसपी सिटी एसएसपी    सीओ सिटी       एसआई

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!