23.7 C
Dehradun
Monday, July 21, 2025

ब्रेकिंग: महिला के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, कथित लिवइन पार्टनर निकला हत्यारा

  • हरिद्वार पुलिस ने फिर किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा
  • मृतक महिला को न्याय दिलाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस खुद बनी वादी
  • एसएसपी के शार्प नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस लगातार कर रही बड़े-बड़े खुलासे
  • कथित लिवइन पार्टनर निकला आरोपी, शादी के बाद फीमेल पार्टनर को रास्ते से हटाने के लिए दिया था वारदात को अंजाम
  • मनसा देवी पैदल मार्ग के निकट खाई में मिला था अज्ञात शव, पड़ताल के दौरान बिहार निवासी विवाहिता के रुप में हुई थी पहचान
  • मृतका अपने पति को छोड़ घर से भाग 2 साल पहले बिहार से पहुंची थी हरियाणा, कथित युवक के साथ थी रिलेशन में, कड़ी से कड़ी मिलाते हुए हत्यारोपी तक पहुंची हरिद्वार पुलिस
  • तीर्थ स्थल में ऐसे कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण हैं, हम पूरी कोशिश करेंगे की मृतका का न्याय मिले- एसएसपी हरिद्वार

हरिद्वार 21 मई, बीती 16 मई को मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग से आगे हिल बाई पास की तरफ एक अज्ञात महिला का शव नीचे खाई में गिरे होने की सूचना पर कोतवाली सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से महिला के शव को खाई से बाहर निकाला। चैक करने पर मृतका के हाथ-पैर व मूहं पर खंरोच के निशान तथा नाक पर खून लगा हुआ था। मौजूदा तथ्यों के आधार पर स्पष्ट हो रहा था कि किसी अज्ञात द्वारा मृतका की हत्या कर शव को खाई में धकेला गया है।
महिला के शव कि पहचान हेतु विभिन्न स्तर पर किए गए प्रयासों के बीच प्रकाश मे आए एक मोबाइल नम्बर से पूछताछ करने पर महिला की पहचान पूजा मिश्रा पुत्री विजय मिश्रा निवासी धनसिया मधबनी बिहार के रुप में हुई। मोबाइल नंबर स्वामी ने स्वयं को मृतका का पति बताते हुए जानकारी दी कि उसकी पत्नी पूजा 2 वर्ष पूर्व घर से भाग गयी थी।

जिला अस्पताल से प्राप्त मृतका की पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबाना आया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने स्वयं वादी बनते हुए सिटी कोतवाली हरिद्वार में अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 373/2024 धारा-302 आईपीसी दर्ज किया गया।

महिला को न्याय दिलाने के लिए हत्यारोपी की जल्द तलाश हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने मनसा देवी को आने जाने वाले सीसीटीवी कैमरों को गहनता से अवलोकन किया गया तो बीती 15 मई को मृतका के साथ एक पुरूष, महिला व एक बच्चा दिखाई दिया लेकिन वापसी के समय उक्त संदिग्ध पुरूष, महिला तथा बच्चे के साथ मृतका मौजूद नही थी। हाथी पुल के पास चाय की दुकान के मालिक द्वारा उक्त संदिग्ध के गुगल/फोन से भूगतान करने की जानकारी देते हुए यूपीआई आईडी उपलब्ध करायी गई।

 

प्राप्त सुराग बेहद महत्वपूर्ण थे। पुलिस टीम ने अब तक जुटाई गई जानकारी के आधार पर संदिग्धों की तलाश जारी रखते मुखबिर की मदद से दोनों संदिग्ध को खडखडी के पास से दबोचा।

संदिग्ध दंपत्ति रोशन कुमार कामत व महक कुमारी से पूछताछ में जानकारी मिली कि मृतका की शादी बिहार निवासी मोनू कुमार से हुयी थी लेकिन 2 साल पहले वो वहां से भागकर हरियाणा आ गयी और रोशन के साथ लिवइन में रहने लगी। कुछ समय बाद रोशन की शादी किसी अन्य युवती (महक) से हो गयी। शुरुआत में गांव में रही रही महक जब अपने पति के साथ रहने हरियाणा आयी तो अवैध संबंधों की जानकारी होने पर महक द्वारा एतराज जताया गया। अलग रहने को कहने पर अक्सर रोशन और पूजा के बीच झगडे होने लगे।

इस बीच जब उक्त तीनों बच्चे सहित घुमने हरिद्वार आये और मनसा देवी दर्शन के लिए गए तो एक बार फिर रोशन और पूजा के बीच झगडा होता देख महक बच्चे के साथ पास ही सो गई। इस बीच रोशन ने गला दबा कर पूजा की हत्या कर दी और शव को नीचे खाई मे फेंक दिया। बगल में ही बच्चे के साथ सो रही महक ने उठने के बाद जब पूजा के बारे में पूछा तो रोशन ने उसे पूरा वाक्या बता दिया। इसके बाद पुलिस कार्यवाही के डर से दोनों बच्चे के साथ वापस गुरूग्राम भाग गए। आज दंपत्ति ये जानने हरिद्वार पहुंची थी कि पूजा जिंदा है या मर चुकी है।

विवेचना के दौरान एक महत्वपूर्ण जानकारी ये भी मिली है कि उक्त दंपत्ति द्वारा साथ में दिख रहे 6 माह के बच्चे (आर्यन) को 18 मई को हरियाणा मानेसर के कार्सन टेंपल में लावारिस हालात में छोड़ दिया। उक्त संबंध में इनके खिलाफ थाना सेक्टर 7 आईएमसी गुडगाँव हरियाणा में मुकदमा संख्या 169/24 धारा 169 आईपीसी दर्ज किया गया है।

हत्यारोपी अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- रोशन कुमार कामत पुत्र सुरेश कुमार कामत हाल निवासी खांडसा गुरूग्राम हरियाणा।

घटना छुपाने की आरोपित महिला :- महक (काल्पनिक नाम) पत्नी रोशन कुमार कामत निवासी-उपरोक्त।

पुलिस टीम कोतवाली नगर- एसएचओ कुंदन सिंह राणा, एसएसआई सतेन्द्र बुटोला, एसआई संजीत कण्डारी (चौकी इंचार्ज खडखडी), एसआई अनिता शर्मा, एसआई निशा शर्मा, एएसआई दीपक ध्यानी, हेड कॉन्स्टेबल सतेन्द्र, कॉन्स्टेबल निर्मल, कॉन्स्टेबल सतीश, कॉन्स्टेबल सुनील और कॉन्स्टेबल भारती।

सीआईयू टीम हरिद्वार :- इंचार्ज इंस्पेक्टर एश्वर्यपाल सिंह,  कॉन्स्टेबल वसीम।

सीसीटीवी कैमरा फुटेज टीम :- कॉन्स्टेबल अतुल।                   पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :-

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!