देहरादून 17 अक्टूबर, कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैध खनन में लावारिस वाहन अधिनियम में 7 ट्रैक्टर ट्रॉली किए सीज किया गया है। एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय जनपद देहरादून एवं सीओ विकासनगर के निकट व कुशल पर्यवेक्षण में अवैध खनन करने मे संलिप्त वाहन ,व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के संबंध में कार्यवाही किए जाने के निर्देश प्राप्त है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा वरिष्ठ उप निरीक्षक विकासनगर के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलग तीन टीमें गठित की गई ,गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु मुखबिर मामूर किए गए, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर यमुना नदी में पुलिस टीमो द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर अलग-अलग घाटों से घेराबंदी कर व दबिश देकर कुल 7 ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया उपरोक्त वाहनों के चालक पुलिस टीम की सक्रियता को देखते हुए वाहनों को अवैध खनन सहित मौके पर छोड़कर फरार हो गए उक्त ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन/लावारिश एवं वाहन अधिनियम मे सीज कर थाना दाखिल किए गए हैं अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों एवं वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जा रही है।
अवैध खनन में वाहन अधिनियम में 7 ट्रैक्टर ट्रॉली किए सीज, पकड़े गए वाहन
1-वाहन संख्या बिना नंबर ट्रैक्टर ट्रॉली महिंद्रा
2- वाहन बिना नंबर ट्रैक्टर ट्रॉली महिंद्रा
3- वाहन संख्या HR-91A 8834 ट्रैक्टर ट्रॉली सोनालिका।
4- वाहन बिना नंबर ट्रैक्टर ट्रॉली पावर ट्रेक
5- वाहन बिना नंबर ट्रैक्टर ट्रॉली स्वराज
6 वाहन बिना नंबर ट्रैक्टर ट्रॉली पावर ट्रेक
7 वाहन बिना नंबर ट्रैक्टर ट्रॉली सोनालिका
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम इन्स्पेक्टर प्रदीप बिष्ट कोतवाली विकासनगर, एसएसआई विनोद सिंह राणा कोतवाली विकासनगर, एसआई विवेक भंडारी चौकी प्रभारी बाजार, एसआई रजनीश कुमार सैनी चौकी प्रभारी कुल्हाल, एसआई मिथुन कुमार, कांस्टेबल परविंदर कुमार, कांस्टेबल मोनू कुमार, कांस्टेबल अनिल भंडारी, कांस्टेबल श्रवण कुमार, कांस्टेबल त्रेपन सिंह, कांस्टेबल मनदीप गिरी, कांस्टेबल गजेंद्र और कांस्टेबल निकुल कुमार आदि।