देहरादून 30 सितंबर 22, थाना वसंत विहार में बीती 29 सितंबर 22 को काल्पनिक नाम सीता देवी निवासी वसंत विहार ने प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिक लड़की काल्पनिक नाम सुमन उम्र 10 वर्ष को जो घर से सामान लेने हेतु दुकान गई थी पड़ोस में रहने वाले उत्तम राम द्वारा लड़की को बहला-फुसलाकर गलत नियत से बाथरूम में ले जाकर छेड़खानी करने के संबंध में दी गई मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रार्थना पत्र पर अंतर्गत धारा 354 आईपीसी व 9/10 पोक्सो अधिनियम बनाम उत्तम राम अभियोग पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार द्वारा तत्काल सूचना उच्चाधिकारीगणों को दि गई।
पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त गाइडलाइन के क्रम में एसएसपी देहरादून के आदेशानुसार एसपी सिटी के निर्देशन एवं सीओ सिटी के निकट पर्यवेक्षण में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर रवाना की गई। गठित टीम द्वारा अभियुक्त उत्तम राम को दिनांक 29 सितंबर 22 को उसके मकान से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त उत्तम राम पुत्र जोगेश्वर निवासी राजीव कॉलोनी वसंत विहार देहरादून उम्र 42 वर्ष।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम विकसित पवार एसआई चौकी इंचार्ज इंदिरा नगर थाना वसंत विहार देहरादून, महिला एसआई विनीता बिलवाल, कॉन्स्टेबल अनुज और कॉन्स्टेबल जितेंद्र आदि।