- पटेलनगर क्षेत्र से गुमशुदा बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के प्रकरण में पुलिस ने सहारनपुर के बडगांव थाना क्षेत्र से बुजुर्ग व्यक्ति का शव हुआ बरामद
- घटना में शामिल दो अभियुक्तो को पुलिस द्वारा पूर्व में देवबंद सहारनपुर से किया था गिरफ्तार
- अभियुक्तों से पूछताछ में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के बाद उनके शव को देवबंद में आसफ नहर में फेंके जाने की मिली थी जानकारी
- अभियुक्तों को 3 दिन तक पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर, मृतक के शव को बरामद करने के किए जा रहे थे प्रयास
- पुलिस द्वारा मृतक के शव की बरामदगी हेतु लगातार सर्च अभियान चलाते हुए उसके आसपास के थानो को घटना के सम्बंध में किया था सूचित
- सर्च अभियान के दौरान सहारनपुर के बडगांव थाना क्षेत्र में नहर से एक अज्ञात व्यक्ति के शव के मिलने की पुलिस को मिली जानकारी
- मृतक के परिजनों/पीसीआर में लिए अभियुक्तों द्वारा शव व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतक श्यामलाल के रूप में की गई शिनाख्त
देहरादून 21 फ़रवरी, पटेल नगर क्षेत्र से लापता हुए बुजुर्ग व्यक्ति श्यामलाल गुरुजी की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा पूर्व में 2 अभियुक्तों अजय कुमार पुत्र रामलाल तथा धनराज चावला पुत्र संजय चावला को देवबंद सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा मृतक श्यामलाल की हत्या के बाद उनके शव को देवबंद ले जाकर साखन की नहर में फेंकने की बात बताई गई थी, जिसके बाद से ही पुलिस द्वारा मृतक श्यामलाल गुरूजी के शव की तलाश हेतु सर्च अभियान चलाया जा रहा था, साथ ही घटना के सम्बंध में नहर के आस पास के क्षेत्रों के थानो को सूचित करते हुए शव की तलाश हेतु अवगत कराया गया था, साथ ही घटना से जुडे साक्ष्यों के संकलन के लिये पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तों के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर उनका 3 दिवस का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड लिया गया था।
पूर्व मे गिरफ्तार 2 अभियुक्त अजय कुमार पुत्र रामलाल तथा धनराज चावला पुत्र संजय चावला
इस दौरान गुरुवार 20 फ़रवरी को पटेलनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सहारनपुर में थाना बडगांव पुलिस द्वारा 17 फ़रवरी को नहर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था, उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा मृतक श्यामलाल के परिजनो/पीसीआर में लिए अभियुक्तों से उक्त शव व साक्ष्यों की शिनाख्त करवाई गई, जिनके द्वारा उसकी शिनाख्त मृतक श्यामलाल के रूप में की गई। पुलिस द्वारा मृतक के पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवाते हुए शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
फरार अभियुक्त :- गीता पत्नी हिमांशु और हिमांशु चौधरी पुत्र सतीश निवासी नई बस्ती, सुनहरा रोड, रुड़की हरिद्वार।
अभियुक्तों से बरामदग सामान :- मृतक की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या यूके-07-डीटी-1685
और मोटर साईकिल के कागजातो की फोटोकॉपी।
पुलिस टीम- इन्स्पेक्टर प्रदीप कुमार राणा, इन्स्पेक्टर इंचार्ज कोतवाली पटेलनगर, एसआई योगेश दत्त, एसएसआई कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून, एसआई देवेश खुगशाल चौकी इंचार्ज आईएसबीटी, एसआई दीनदयाल सिह, हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, हेड कॉन्स्टेबल दीप प्रकाश, कॉन्स्टेबल अरशद अली, कॉन्स्टेबल विकास कुमार, कॉन्स्टेबल आबिद अली, कॉन्स्टेबल हेमवन्ती नन्दन बहुगुणा और कॉन्स्टेबल विनोद बचकोटी।
एसओजी टीम :- इन्स्पेक्टर विनोद गुसाँई (इंचार्ज एसओजी देहरादून), एसआई कुन्दन राम, एसआई विनोद राणा, हेड कॉन्स्टेबल किरन कुमार, कॉन्स्टेबल ललित कुमार, कॉन्स्टेबल विपिन राणा, कॉन्स्टेबल पंकज कुमार, कॉन्स्टेबल अमित कुमार, कॉन्स्टेबल नरेन्द्र, कॉन्स्टेबल लोकेन्द्र और कॉन्स्टेबल आशीष।