देहरादून 13 अप्रैल, आज शनिवार को थाना पटेलनगर से मृतक पवन पुत्र महेश कुमार निवासी ठाकुरपुर देहरादून, उम्र- 19 वर्ष का डेथ मेमो प्राप्त हुआ, जिसकी जांच के दौरान जानकारी हुई कि 13 अप्रैल 2024 को मृतक पवन अपने दो अन्य साथियों के साथ UK07FB 5021 मोटर साइकिल अपाचे से सेलाकुई से देहरादून की तरफ आ रहा था, जिसकी मोटर साइकिल रात्रि लगभग 8 बजे बंशीवाला पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पवन उपरोक्त को उपचार हेतु उसके परिजनों द्वारा महंत इंद्रेश अस्पताल भर्ती कराया गया था, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई और उसके दोनों साथी घायल हो गए हैं। मृत युवक के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक उपरोक्त सेलाकुई में मजदूरी का कार्य करता था तथा रात्रि में काम के बाद अपने साथियों के साथ घर वापस आ रहा था। मृतक के शव का पंचायतनामा भर बाद पोस्टमार्टम शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
13 अप्रैल को हुई दूसरी घटना में आज शनिवार सरकारी अस्पताल प्रेम नगर से अमित पुत्र जगजीत मेनी निवासी निरंजनपुर निकट सब्जी मंडी, थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष का डेथ मेमो प्राप्त हुआ जिसकी जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक शुक्रवार 12 अप्रैल को अपने जीजा सुमित माकिन पुत्र इंद्रप्रकाश माकिन निवासी विंग नंबर 6, 17 सी/4 प्रेमनगर देहरादून के घर पर आया था, जिसके द्वारा आज दरवाजा ना खोलने पर परिजनों द्वारा दरवाजा तोड़ कर देखा तो मृतक अमित चित्त अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसे सरकारी अस्पताल प्रेम नगर में लाने पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। प्रथम दृष्टया अत्यधिक शराब पीने के कारण मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। मृतक के शव का पंचायतनामा भर बाद पोस्टमार्टम शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया है। मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।