देहरादून 30 मार्च, होली पर्व की पूर्व संध्या पर शिकायतकर्ता द्वारा दून पुलिस के फेसबुक पेज पर कमेन्ट बॉक्स मे शिकायत दर्ज कराई कि बसंत विहार चौक पर एक कार नंबर UK 07 BL 5106 को चालक द्वारा एम्बुलेन्स/पुलिस सायरन का प्रयोग करते हुए चलाया जा रहा है तथा कार को बसंत विहार चौक पर लगी लाल बत्ती को जम्प कर यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया है।
सोशल मीडिया फेसबुक पर दून पुलिस के पेज पर की गई उपरोक्त शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही के सन्दर्भ मे उच्चाधिकारीगणों के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक बसंत विहार के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा कार नंबर UK 07 BL 5106 की तलाश की गई तो उक्त कार थाना बसंत विहार क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रानगर निवासी ज्योति विक्रम रावत पुत्र प्रेम सिंह रावत के नाम पर पंजीकृत होना ज्ञात हुआ। बसंत विहार चौक के सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन एवं कार के भौतिक सत्यापन से इस कार मे सायरन अथवा हूटर लगा होना पाया गया, जिसे ज्योति विक्रम रावत उपरोक्त द्वारा अवैध सायरन अथवा हूटर का प्रयोग करते हुए वाहन के वैध कागजात व ड्राईविंग लाईसेन्स के बिना चलाया जा रहा था। आज मंगलवार 30 मार्च को उपरोक्त वाहन को पुलिस द्वारा कब्जे मे लेकर सीज कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई गई।
देखें वीडियो