- नशा मुक्त देहरादून उतराखण्ड अभियान” के तहत एएनटीएफ टीम देहरादून द्वारा चैकिंग अभियान
देहरादून 13 सितम्बर एसएसपी देहरादून व एसएसपी क्राईम जनपद देहरादून के दिशा निर्देशन में युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त देहरादून उत्तराखण्ड अभियान” के तहत नशीले पदार्थों की जांच हेतु एवं आवागमन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चेकिंग तथा युवाओं के बीच नशे से बचने के लिए समय समय पर जन जागरूकता अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया गया है।
उक्त क्रम में एस पी क्राईम जनपद देहरादन व डीएसपी एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के पर्यवेक्षण में रविन्द्र सिंह यादव एएनटीएफ टीम प्रभारी के नेतृत्व में जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों की स्नाइपर डॉग के साथ अवैध नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु चैकिंग की गयी।
वाहनों की अवैध नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु चैकिंग करने वाली पुलिस टीम :- एसआई विनोद सिंह राणा, एएनटीएफ देहरादून, महिला एसआई प्रेरणा चौधरी कॉन्स्टेबल मोहित राठी, हेड कॉन्स्टेबल शाहवांन अली पुलिस चौकी लालतप्पड़, डोईवाला, कॉन्स्टेबल आनन्द सिंह, कॉन्स्टेबल गगन कपूर, डॉग हैंडलर, डोईवाला और स्निफर डॉग जैनी।