देहरादून/ विकासनगर, पूनम रावत सप्लाई इंस्पेक्टर रियल हेड विकासनगर देहरादून ने थाना मे आकर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि ट्रक संख्या यूके 07-CC 2193 वाहन चालक सोनू द्वारा चावल के कट्टे विकास नगर से आंतरिक गोदाम नैनबाग हेतु भेजे जा रहे थे, वादिनी को विपणन निरीक्षक मोनिका अरोड़ा द्वारा बताया गया कि ट्रक संख्या यूके 07 सी सी 2193 के चालक द्वारा सरकारी खाद्यान्न के कट्टे बनाकर अन्य टेम्पो में लदवाया जा रहा है, जिस पर उनके द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पुष्टि करते हुए सरकारी खाद्यान्न का वजन कराया गया तो कुल खाद्यान्न में से 317 किलो चावल कम पाया गया।
इस प्रकरण में वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर लोडर चालक सोनू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। अभियोग में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। गठित पुलिस टीम ने अभियोग में नामजद अभियुक्त सोनू को गिरफ्तार किया गया। सरकारी खाद्यान्न सामग्री की धांधली में मिलीभगत करने वाले एक अन्य अभियुक्त का नाम प्रकाश में आने पर दिनांक 21 जनवरी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अंकित 24 साल पुत्र यादराम निवासी ग्राम पृथ्वीपुर थाना विकास नगर, जनपद देहरादून के साथ छोटा हाथी लोडर नंबर uk07 सी0ए0 9413 भी जब्त किया गया है।अभियुक्त को आज कोर्ट मे पेश किया जाएगा।