देहरादून, 24 सितम्बर 22, आज शनिवार सुबह उत्तराखंड एसडीआरएफ ने शनिवार की सुबह अंकिता भंडारी का शव चीला नहर से बरामद कर लिया है। ऋषिकेश में अंकिता भंडारी की हत्या की खबर से सनसनी फैली हुई है। वहीं तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया और बताया कि उन्होंने ही अंकिता को नहर में धक्का दिया था, जिससे उसकी मौत हुई थी। पुलिस ने अंकिता भंडारी के शव को चिल्ला नहर से बरामद किए जाने की पुष्टि की है। मामले की जांच अब एसआईटी को दे दी गई है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड से पूरे उत्तराखंड में आक्रोश है। आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया और आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों की जम कर पिटाई की और कपड़े फाड़ दिए। प्रदेश में जगह-जगह इस हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। अंकिता भंडारी हत्याकांड केस के मुख्य आरोपी के रिजाॅर्ट में और उसके पीछे बनी फैक्ट्री में गुस्साई भीड़ ने आग लगा दी। वहीँ देर रात शासन के आदेश पर प्रशासन ने रिजॉर्ट बुलडोज़र चला कर तोड़ दिया है। पौड़ी के जिलाधिकारी जोगदांडे ने बताया कि परिवार के सामने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम से पोस्टमॉर्टम करने का निर्णय लिया गया है। पोस्टमॉर्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।
अंकिता के शव मिलने को लेकर सीएम धामी ने व्यथित मन से ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की हैं
आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है।
दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से त्वरित जांच के भी आदेश दे दिए हैं। आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात की गई है।
हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
पुष्कर सिंह धामी,
मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड