23.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

बहन के साथ मारपीट से नाराज साले ने की जीजा की हत्या, आरोपी साला गिरफ्तार

  • पुलिस ने जीजा हत्याकांड प्रकरण में हत्यारोपी साले को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार 
  • डंडे से पीट पीटकर साले ने की थी जीजा की हत्या
  • बहन के साथ हो रही ज्यादती से नाराज भाई ने उठाया खौफनाक कदम
  • शादी के रिश्ते को लेकर पूर्व से नाखुश था आरोपी साला

हरिद्वार 31 अक्टूबर, बीती  29 अक्टूबर को खत्ताबस्ती चंडीघाट में समय करीब रात 9 बजे लड्डू उर्फ लक्की पुत्र हीरालाल निवासी खत्ता बस्ती चंडीघाट माजरा की अपने जीजा दुर्गेश पुत्र राम अवतार निवासी उपरोक्त के साथ लड़ाई झगड़ा होने पर लकी उर्फ लड्डू ने अपने जीजा को डंडों से बुरी तरह पीट दिया था।

जिनकी स्थिति अत्यधिक गंभीर होने की सूचना पर श्यामपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय हरिद्वार भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने दुर्गेश उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया था।

जिसपर मृतक दुर्गेश के पिताजी रामवतार की लिखित तहरीर के आधार पर 30 अक्टूबर को थाना श्यामपुर पर अभियुक्त लड्डू उर्फ लक्की पुत्र हीरालाल के विरुद्ध मुकदमा संख्या  121/2024 धारा 103(1) BNS 2023 पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसपर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के सम्भावित ठिकानों पर दबिश देते 24 घंटे के भीतर ही आरोपी लड्डू उर्फ लक्की को गौरी शंकर पार्किंग प्रवेश द्वार वाली रोड से दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा व अभियुक्त की खून से सनी हुई कमीज बरामद की गई।

आरोपी लड्डू उर्फ लक्की अपनी बहन के साथ हो रही मारपीट को लेकर अपने जीजा से रंजिश रखता था जो पूर्व से ही इस रिश्ते को लेकर नाखुश था। बहन पर हो रही ज्यादती को लेकर जीजा साले के बीच हुई लड़ाई में साले ने जीजा को डंडे से पीट पीटकर मार डाला। कत्ल की वारदात को लेकर थाना श्यामपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की ओर संतोष जताया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- लड्डू उर्फ लक्की पुत्र हीरालाल निवासी खत्ता बस्ती चंडीघाट माजरा थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र-20 वर्ष।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद सामान :- कत्ल में इस्तेमाल आलाकत्ल डण्डा ओर कत्ल के समय पहनी अभियुक्त की खून से सनी हुई कमीज।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसएचओ श्यामपुर नितेश शर्मा, एसआई विक्रम सिंह बिष्ट-प्रभारी चौकी चण्डीघाट, एसआई मनोज रावत ओर कॉन्स्टेबल मनोज रावत।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!