देहरादून 07 नवम्बर: गौरव पाल पुत्र मुकेश पाल निवासी गजिया वाला थाना कैंट द्वारा तहरीर दी कि (1) धीरज पुत्र दौलत खनाल निवासी विजयपुर नयागांव (2) मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद जाहिद निवासी रायपुर मूल निवासी आंध्र प्रदेश द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर न्यूजीलैंड भेजने का वादा किया और हम से करीब 5 लाख रूपए धोखाधड़ी कर ठग लिए तथा इन्होंने अपना ऑफिस नया गांव में बालाजी मिरेकल नाम से खोल रखा था मेरे अलावा अन्य लोग सचिन कुमार व सुनीता रावत आदि लोग भी देहरादून के पीड़ित लोग हैं। इन्होंने भी इन दोनों को नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए दे रखे है यह दोनों किसी के भी पैसे वापस नहीं कर रहे हैं।
यह प्रकरण संगीन और बेरोजगार युवाओं केथा।साथ हुए धोखाधड़ी से संबंधित होने के कारण थाना कैंट पर फरवरी में मुकदमा दर्ज कर उपनिरीक्षक राजेश सिंह के सौंपी गई। केस की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी द्वारा उप निरीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने अभियुक्त धीरज पुत्र दौलत खनाल निवासी नया गांव के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया गया व अभियुक्त शाहिद के विरुद्ध विवेचना जारी रखी गई अभियुक्त के लगातार फरार होने के कारण संबंधित नयायालय देहरादून से अक्टूबर में अभियुक्त का गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किया गया जिसके निष्पादन के लिए 01 नवम्बर को उच्च तारीख उच्च अधिकारी के निर्देशानुसार एक पुलिस टीम कुरनूल आंध्र प्रदेश रवाना की गई गठित टीम द्वारा आंध्र प्रदेश की स्थानीय पुलिस तथा मुखबिर की सहायता से 04 नवम्बर को अभियुक्त शाहिद उपरोक्त को थाना एडोनी कुरनूल आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त मोहम्मद शाहिद उम्र 40 वर्ष ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से हैदराबाद का निवासी है वर्ष 2017 में उसकी शादी रायपुर देहरादून में हुई थी उसके बाद लगभग 02 वर्षों तक मैंने देहरादून में धीरज निवासी नयागांव के साथ मिलकर कई लोगों से विदेश भेजकर नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिए जो पैसे हम दोनों से खर्च हो गए फिर जब लोगों का काम नहीं हुआ तो सब लोग अपने पैसे वापस मांगने लगे और वह पुलिस में पकड़े जाने के डर से पिछले नवंबर में हैदराबाद चला गया था और तब से यही छिप रह रहा था पकड़े जाने के डर से वह बार-बार अपने मोबाइल नंबर बदल रहा था और वहां अपना स्थानीय पता भी बदल लिया था बकौल अभियुक्त इन्होने दून के लोगों से लगभग 14 से 18 लाख रुपए पैसा लिया है वो रूपए देहरादून ओर हैदराबाद में खर्च हो चुकें हैं।