- फरार इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत बलात्कार का एक अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून 10 सितंबर, थाना वसंत विहार पर बीती (परिवर्तित नाम) रेणुका निवासी वसंत विहार ने 26 जुलाई 23 को हाजिर आकर एक प्रार्थना पत्र बाबत वर्ष 2021 में उसकी दोस्ती प्रांजल निवासी सीमाद्वार नामक लड़के के साथ हुई एवं 1 अक्टूबर 21 को प्रांजल द्वारा अपने घर ले जाकर शिकायतकर्ता के साथ बलात्कार करना एवं उसके पश्चात शिकायतकर्ता को अपने साथ बुलाने तथा लेकर जाने पर शिकायतकर्ता द्वारा ना जाने पर धमकी देना एवं उक्त धमकी देने के कार्य में प्रांजल की माता द्वारा भी प्रांजल का साथ दिया गया। जिस पर दिनांक 26 अगस्त 23 को अंतर्गत मुकदमा धारा 120(B)/376/ 506 आईपीसी व 3/4 पोक्सो अधिनियम बनाम (1) प्रांजल (2) प्रांजल की मां पर दर्ज किया गया।
वांछित/ इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी अभियान के दृष्टिगत डीआईजी /एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में एसपी सिटी के निर्देशन एवं सीओ सिटी की देख रेख में थानाध्यक्ष वसंत विहार द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई।
उक्त गठित टीम द्वारा अभियुक्त के मोबाइल को सर्विसलांस में लगाकर लोकेशन मिलने पर अभियुक्त को उसके मामा संजय वर्मा के घर मयूर विहार फेस 3 दिल्ली से 10 सितंबर 23 को अंतर्गत धारा 376 /506 आईपीसी 3/4 पोक्सो अधिनियम में गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त को मान्य न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- अभियुक्त प्रांजल श्रीवास्तव पुत्र अनिल श्रीवास्तव हाल पता किराएदार मकान नंबर 798 इंदिरानगर वसंत विहार देहरादून मूल पता क्वार्टर नंबर 44 रोड नंबर 10 गर्दनीबाग पटना बिहार उम्र 20 वर्ष।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- महिला एसआई विनीता बेलवाल, कॉन्स्टेबल अनुज, कॉन्स्टेबल गौरव और कॉन्स्टेबल आशीष (सर्विसलांस एसओजी टीम तकनीकी सहायता)।