देहरादून 7 अप्रैल, आज बुद्धवार को प्रातः लगभग 9.30 बजे 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मुकुल नाम के लड़के द्वारा अपने पिता के साथ रात्री में मारपीट की गई है और सुबह उसके पिता की म्रत्यु होने की जानकारी मिली है। इस सूचना पर मैं चौकी प्रभारी मय फ़ोर्स के मौके पे रवाना हुआ जहाँ पर जानकारी हुई की परिजन द्वारा सुबह 108 को भी मौके पर बुलाया गया था जिन्होंने जांच पर 2 से 3 घंटे पूर्व ही म्रतक की मृत्यु होना बताया। म्रतक अशोक यादव पुत्र रामनिवास यादव निवासी D-4 बसन्त विहार एन्क्लेव थाना बसन्त विहार देहरादून उम्र लगभग 40 वर्ष ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता था। घर में पत्नी दो पुत्र व एक पुत्री है तथा पिता रामनिवास भी निवास कर रहे हैं। म्रतक व उसका बड़ा पुत्र मुकुल यादव शराब पीने के आदी होने का पता चला है। मुकुल द्वारा अक्सर अपने पिता से मार पीट किये जाने की चर्चा है। म्रतक की बायीं आंख के ऊपर नीला चोट का निशान है शेष जांच जारी है तथा पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।



