देहरादून 6 फरवरी, एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा पूर्व में स्पा सेंटर की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए थे उस क्रम में आज शनिवार को एसपी सिटी सरिता डोभाल तथा पल्लवी त्यागी, सीओ नेहरू कालोनी के निर्देशन में थाना रायपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्पा सेंटर में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त आकस्मिक चैकिंग में स्पा सेंटर पर छापेमारी की कार्यवाही के दौरान पूर्व में जारी की गई गाइडलाइन का सही तरीके से पालन ना होने एवं निर्धारित प्रारूप में सूचना ना रखने के कारण स्पा सेंटर के स्वामियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के प्रावधानों के तहत अंतर्गत धारा 52क(2)/83 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
नाम पता अभियुक्त
- जीवन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी 65 सेवला कला सहारनपुर रोड संचालक tha king spa
- निशांत गोस्वामी पुत्र हरीश गोस्वामी निवासी ओली गांव थाना रायपुर संचालक uk07 स्पा सेंटर सहस्त्रधारा रोड