- राह चलती युवती से मोबाईल फोन छीन कर भाग जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
- घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं छीना गया मोबाईल फोन बरामद
देहरादून 14 मार्च 2023, शिकायतकर्ता निवासी श्रीदेव सुमन मार्ग गुमानीवाला ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में बीती 13 मार्च 2023 को एक लिखित तहरीर दी गई कि आज दिनांक 13 मार्च 2023 को मेरी बेटी ऋषिकेश कोचिंग से घर वापस पैदल आ रही थी कि जैसे ही घर के पास पहुंचने वाली थी तभी पीछे से एक अज्ञात युवक जोकि मोटरसाईकिल पर आया और एकदम से हाथ से मोबाईल छीन कर भाग गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा बनाम अज्ञात दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना उपरोक्त की जानकारी उच्च अधिकारीगणों को देकर प्रभारी कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, लोगों से पूछताछ कर, उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर पुनः मुखबिर तंत्र को जानकारी प्रदान कर सक्रिय किया गया। जिसके पश्चात आज 14 मार्च 2023 को मुखबिर की सूचना पर गुर्जर बस्ती गुमानीवाला के पास से घटना उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त की गई प्लेटिना मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK-14-E-5521 के साथ गिरफ्तार किया गया एवं युवती से छीना गया मोबाईल बरामद किया गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त दीपक प्रजापति पुत्र हरिओम प्रजापति निवासी कुमार गड़ा थाना कनखल जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल घटना में छीना गया एक मोबाईल फोन सैमसंग कंपनी और घटना में प्रयुक्त प्लैटिना मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK14E5521.
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसआई जगत सिंह, चौकी प्रभारी श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश, हेड कांस्टेबल अमित राणा, कॉन्स्टेबल नीरज, कांस्टेबल शीशपाल और कॉन्स्टेबल शशिकांत।