देहरादून 4 अगस्त, 26 मई 2021 को पीड़िता के द्वारा अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर बार-बार अश्लील मैसेज करने के बाबत प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम थाने में दिया गया। महिला संबंधित अपराध को गंभीरता से देखते हुए तत्काल आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक मसूरी के सुपुर्द की गई।
एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के द्वारा महिला संबंधी अपराध में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। एसपी सिटी देहरादून सरिता डोभाल के निर्देशन व सीओ मसूरी नरेन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मसूरी महोदय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। अभियुक्त मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। गठित टीम के द्वारा दिनांक 3 अगस्त 2021 को अभियुक्त सुनील सती पुत्र भुवन सती निवासी ग्राम- गोठिण्डा पोस्ट ऑफिस चेपडो थराली, जिला चमोली उम्र- 24 वर्ष को मांडुवाला थाना प्रेमनगर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं मूल रूप से चमोली का रहने वाला देहरादून मांडुवाला में रहकर एमएससी कर रहा हु। पीड़िता से मेरी मुलाकात करनपुर में कोचिग के दौरान हुई थी। जान पहचान बढ़ने पर पीड़िता को परेशान करने की नीयत से पीड़िता का फेक इंस्टाग्राम एकाउंट बनाकर इंस्टाग्राम के जरिये अश्लील मेसेज किये थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता सुनील सती पुत्र भुवन सती निवासी ग्राम- गोठिण्डा पोस्ट ऑफिस चेपडो थराली, जिला चमोली उम्र थराली, जिला चमोली उम्र- 24 वर्ष अभियुक्त से बरामद घटना में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन- VIVO
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम राजीव रौथाण, प्रभारी निरीक्षक, मसूरी।
एसआई राहुल कापड़ी, थाना मसूरी।
कॉन्स्टेबल सोहन बडोनी प्रेमनगर, कॉन्स्टेबल नरेंद्र प्रेमनगर और कॉन्स्टेबल किरण एसओजी टीम।