देहरादून/रायवाला 1 मई, शुक्रवार 30 अप्रैल को वादिनी सुरिंदर पाल निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून के द्वारा थाना हाजा पर एक लिखित तहरीर बाबत वादिनी की धेवती पूजा (काल्पनिक नाम) उम्र 14 वर्ष के साथ दीपक सिंह पुत्र इंद्रदेव सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर विद्यापति नगर जिला समस्तीपुर बिहार हाल निवासी हरिपुरकला थाना जनपद देहरादून के द्वारा बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने एवं जान से मारने की धमकी देकर उससे नकदी एवं जेवरात हड़पने तथा अपने निवास से फरार हो जाने संबंधी दी गई| उक्त प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत श्रीमान थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना हाजा पर मु0अ0स0- 55/2021 धारा-376,383,506 IPC एवं धारा-3/4 पोस्को अधिनियम बनाम-दीपक सिंह पंजीकृत किया गया|
एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के कुशल निर्देशन में एसपी सिटी सरिता डोबाल, एवं सीओ के निकट देख-रेख में थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत के द्वारा उक्त प्रकरण की गंभीरता की दृष्टिगत, विवेचना के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा सर्विलांस एवम मुखबिर तंत्र के माध्यम से आज शनिवार 1 मई को अभियोग उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त दीपक सिंह पुत्र इंद्रदेव सिंह निवासी-ग्राम-मिर्जापुर विद्यापति नगर जिला-समस्तीपुर, बिहार हाल निवासी हरिपुरकला थाना रायवाला जनपद देहरादून को मोतीचूर फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया|अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार भेजा गया।