हरिद्वार 28 अगस्त, शिकायतकर्ता भोपाल सिंह पुत्र झण्डू सिंह निवासी शक्ति विहार कालोनी रुड़की द्वारा बीती 25 अगस्त को शिकायत दी गई कि 24 अगस्त को मेरे बेटे जॉनी के साथ टीटला उर्फ सुहैल, कदीम, लईक ने अपने अन्य 2 साथियों के साथ मिलकर गुण्डागर्दी करते हुये गाली गलौज देते हुए तलवार व लाठी-डण्डों से हमला जानलेवा हमला किया और मेरे बेटे जॉनी को घायल कर दिया।
इस मामले में थाना कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या – 503/202धारा 307,323,504 आईपीसी दर्ज करते हुए मामले की गम्भीरता को देखते हुए कोतवाली गंगनहर द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु रवाना किया गया।
परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुहैल उर्फ टिटला पुत्र दिलशाद निवासी पाडली गुर्जर थाना कोतवाली गंगनहर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष को एक अदद पाठल के साथ रेलवे स्टेशन अण्डर पास से गिरफ्तार करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई l
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- सुहैल उर्फ टिटला पुत्र दिलशाद निवासी पाडली गुर्जर थाना कोतवाली गंगनहर हरिद्वार।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद सामान :- एक अदद लोहे का पाठल।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई सुनील रमोला, कॉन्स्टेबल प्रीतम सिंह और कॉन्स्टेबल राहल कुमार।