देहरादून, 18 नवम्बर राजधानी में जेल के गेट से सहसपुर पुलिस को चकमा देकर फरार हुए वाहिद हसन को पुलिस फिर गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस ने रात भर कॉम्बिंग अभियान चलाते हुए नदी बस्ती सभी का कोना कोना छान दिया था। वाहिद को जब गिरफ्तार किया तो वह खेत में छिपा बैठा था
वाहिद मूल रुप से सहसपुर थाना इलाके के रामपुर का ही रहने वाला है और उस क्षेत्र की अच्छी जानकारी रखता है।देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी के आदेशनुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर के निर्देशन में थाना सहसपुर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुश्री रेखा यादव के नेतृत्व में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर संभावित स्थानों पर तलाश एंव दबिश तथा सीसीटीवी सर्विलांस हेतु 10 टीमों का गठन किया गया तथा तत्काल टीमों को रवाना कर सघन चैकिंग आरम्भ की गयी। चैकिंग के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा संभावित स्थानों सिंहनीवाला, सभ्भवाला, ढकरानी, लक्ष्मीपुर, सेलाकुई तथा बडा रामपुर क्षेत्र में अभियुक्त के रिश्तेदारों व जान-पहचान वाले लोगों सहित लगभग 300 घरों में जाकर सघन चैकिंग तथा पूछताछ की गयी जनपद पुलिस व पी0ए0सी0 बल द्वारा थाना प्रेम नगर सहसपुर थाना बसंत विहार पटेल नगर क्षेत्र की करीब 40 किलोमीटर दायरे में सघन कांबिंग की गई रात भर वाहनों की सघन चैकिंग के साथ-साथ अभियुक्त के सम्भावित स्थानों पर काम्बिंग व दबिश दी गयी। पुलिस द्वारा की जा रही सघन काम्बिंग/चैकिंग के कारण अभियुक्त अपने जानकार लोगों से सम्पर्क स्थापित नहीं कर पाया तथा इधर-उधर छिपता रहा। जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 18-11-2020 को फरार अभियुक्त वहीद पुत्र मुहम्मद हसन निवासी बड़ा रामपुर थाना सहसपुर को सहसपुर स्थित गन्ने के खेतों से गिरफ्तार कर लिया गया। ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मचारीगणो को डीआईजी अरुण मोहन जोशी द्वारा 14 दिवस के विभागीय दण्ड से दण्डित किया गया। वाहिद की तलाश में सर्विलांस टीमें भी लगायी गयी थी। जिसे पुलिस ने दिन रात एक कर काफी मशक्कत के बाद रामपुर से गिरफ्तार कर लिया है एसपी सिटी श्वेता चौबे ने वाहिद की गिरफ़्तारी की पुष्टि की है।