- धोखाधड़ी का आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में
- फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने फर्जी बिल बना कर लगभग पौने दो लाख किए थे गबन
- ग्राहकों से लोन की किस्त लेकर उनके लोन अकाउंट में जमा न करने का भी आरोप
हरिद्वार 4 मई, कोतवाली ज्वालापुर पर बीती 22 जुलाई 2022 को सुनील कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी शाखा प्रबंधक श्रीराम सिटी यूनि0 फाइनेंस लिमिटेड आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा उनके कंपनी के कर्मचारी अतुल कुमार शर्मा पुत्र नन्दलाल शर्मा के विरुद्ध धोखाधड़ी से ग्राहकों से लोन की किस्तें प्राप्त कर ग्राहकों के लोन अकाउंट में जमा ना कर धोखाधड़ी कर ग्राहक व बैंक से 176399 रुपए लेकर पैसो का गवन करने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा दर्ज कराया था।
नामजद अभियुक्त अतुल उपरोक्त मुकदमा कायम से लगातार फरार चल रहा था जिस पर पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय से 29 अप्रैल को एनबीडब्ल्यू प्राप्त कर अभियुक्त को थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता हासिल की।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त अतुल कुमार पुत्र नंदलाल शर्मा निवासी सब्जी मंडी सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शमशेर अली और कॉन्स्टेबल रोहित बरोडिया।