देहरादून, शिकायतकर्ता दिनेश कौशिक द्वारा थाना डालनवाला पर तहरीर दी कि 12 जून को प्रातः करीब 5 बजे उनके घर से एक महिला बाहर जाती हुई दिखी, जिस पर उन्होंने अपने घर पर चैक किया तो एक लैपटॉप व उसके साथ रखा हेडफोन गायब था।उक्त तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या -156/22 धारा-380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर महोदया व क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदया द्वारा मार्गदर्शित किया गया।जिस पर थाना डालनवाला में प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा चोरी के अनावरण हेतु घटना के संबंध में वादी व उसके घर वालों से पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया कि एक महिला सुबह के समय उनके घर से बाहर निकली थी।जिस पर वादी व उसके परिवार जनों से महिला का हुलिया प्राप्त हुआ,तत्पश्चात गठित टीम को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन करने पर वादी पक्ष के अनुसार बताए गए हुलिए की महिला का आना-जाना ज्ञात हुआ।जिस पर पुलिस टीम द्वारा शहर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अज्ञात महिला को ट्रेस करते हुए शाम को प्रिंस चौक के पास कचहरी रोड से शिकायतकर्ता के चुराए हुए सामान के साथ गिरफ्तार किया।अभियुक्ता को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्ता तमन्ना गुप्ता पुत्री स्व सुनील गुप्ता निवासी कचहरी रोड निकट प्रिंस चौक थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष।
अभियुक्ता से बरामद सामान एक लैपटॉप डेल कंपनी, एक हेडफोन जेब्रा कंपनी (अनुमानित कीमत ₹ 50000)
अभियुक्ता को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसआई प्रवीण पुंडीर चौकी इंचार्ज आराघर, एसआई मनोज भट्ट, महिला एसआई सरिता बिष्ट और कॉन्स्टेबल विजय।