22.8 C
Dehradun
Thursday, September 11, 2025
Advertisement
spot_img

शान्ति कुंज के संस्थापक के खिलाफ षडयंत्र कर झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

हरिद्वार, बीती 9 मार्च 2020 को शिकायतकर्ता द्वारा शान्ति कुंज हरिद्वार के संस्थापक प्रणव पाण्डया एवं शैलबाला के विरूद्ध धारा 376,506,34 आईपीसी का मुकदमा दर्ज कराया गया था दौराने विवेचना उक्त अभियोग में उपरोक्त व्यक्तियों पर लगाये गये आरोप असत्य पाये जाने पर एफआर प्रेषित की गयी। माननीय न्यायालय से उक्त अभियोग की पुनर्विवचना के आदेश प्राप्त होने व पीडिता के माननीय न्यायालय के समक्ष दिये गये बयान के आधार पर मनमोहन, हरगोविन्द गुप्ता एवं तोषण साहू आदि अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये, अभियुक्त द्वारा षडयंत्र कर मुकदमा उपरोक्त की पीडिता व उसकी माता को बहला फुसला व डरा धमका कर रायपुर छत्तीसगढ से जरिये फ्लाईट दिल्ली विवेक विहार ले जाकर अपर्ह्रत कर रखा गया। तथा पीडिता के साथ मारपीट गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर दबाव बनाते हुये दिल्ली के थाना विवेक विहार ले जाकर टाईपशुदा प्रार्थना पत्र में हस्ताक्षर करवाकर डॉ प्रणव पाण्डया व शैलबाला के विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया। तत्पश्चात पीडिता को उसकी माता के साथ पटियाला, कुरुक्षेत्र, दिल्ली में छिपाकर रखा गया था। पीडिता के धारा 161 दंड प्रावधान संख्या व धारा 164 दंड प्रावधान संख्या के कथन अंकित कराने आदि के समय भी ये कहकर कि इसके परिजन विडियो रिकार्डिंग एवं पीडिता पर दबाब का खतरा बताते हुये उसके साथ किसी भी परिजन को साथ मे नही रहने दिया अभियुक्त स्वयं ही मौजूद रहे। अभियुक्त द्वारा किया गया कृत्य धारा 365, 368, 195, 195(क), 323, 504, 506, 34, 120 बी आईपीसी का अपराध होना पाया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये लेकिन अभियुक्त लगातार फरार चलते आ रहे थे। जिसके क्रम में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय से वारण्ट प्राप्त कर डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी एवं एसपी सिटी एवं सीओ सिटी के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के निर्देशन में कोतवाली नगर से टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गहन सुरागरसी पतारसी व अथक प्रयास एवं अन्य सर्विलांस आदि के माध्यम से दिनांक 25 मार्च 22 को अभियुक्त मनमोहन तथा  26 मई 22 को हरगोविन्द गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दिनांक 27 मई अभियुक्त तोषण साहू पुत्र मिलड़ राम साहू निवासी परसदा थाना नांरग जिला रायपुर छत्तीसगढ़ उपरोक्त को आईपीएस स्कूल के पास थाना मसरोद जिला भोपाल मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आदेशानुसार न्यायालय के जिला कारागार दाखिल किया गया। अन्य अभियुक्तो की तलाश हेतु भी टीम गठित कर सम्भावित स्थानों पर दबिश/ गिरफ्तारी हेतु भेजी जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त– तोषण साहू पुत्र मिलड़ राम साहू निवासी परसदा थाना नांरग जिला रायपुर छत्तीसगढ़

पुलिस टीम में एसआई उपेन्द्र थाना कनखल हरिद्वार. एसआई किरन गुंसाई कोतवाली नगर हरिद्वार, कॉन्स्टेबल जसपाल सिह और महिला कॉन्स्टेबल आंचल मनवाल आदि।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!