देहरादून 8 मई, कोतवाली कैंट में बीते शनिवार 7 मई 22 को शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तुरंत मुकदमा अपराध संख्या 72/22 धारा 376 506 भादवी व 5/6 पोक्सो अधिनियम बनाम असद हाशमी दर्ज किया गया विवेचना महिला एसआई पिंकी पवार के सुपुर्द की गई विवेचक द्वारा दौराने विवेचनात्मक कार्यवाही वादिनी के विस्तृत रूप में बयान अंकित किए गये वादिनी को मेडिकल हेतु भेजा गया तथा विवेचक द्वारा संबंधित अभियुक्त असद हाशमी की तलाश के काफी प्रयास किए गए आज रविवार 8 मई 2022 को अभियुक्त असद हाशमी को यमुना कॉलोनी सिंचाई विभाग भवन के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त असद हाशमी पुत्र इजहार निवासी 215 गांधीग्राम पार्क रोड थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक पिंकी पवार, कांस्टेबल 375 बारु सिंह और कांस्टेबल 1337 हरीश चंद्र आदि ।