हरिद्वार/कनखल, महिला शिकायतकर्ता ने थाना कनखल में निवासी शिवम विहार कॉलोनी फुटबॉल ग्राउंड जगजीतपुर कनखल द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री को अभियुक्त गौरव उर्फ कपिल पुत्र सतपाल द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में थाना कनखल पर मुकदमा अपराध संख्या 209 /22 धारा 363 /366 आईपीसी दर्ज कराया गया। महिला अपराध जैसे प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ सिटी के कुशल निर्देशन में थाना इंचार्ज कनखल के नेतृत्व में थाना कनखल पुलिस द्वारा अभियुक्त गौरव उर्फ कपिल पुत्र सतपाल निवासी बड़ोद छपरौली चुंगी के पास बागपत उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर शिकायतकर्ता की पुत्री को बरामद किया गया है अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा अभियुक्त गौरव उर्फ कपिल पुत्र सतपाल निवासी बड़ोत छपरौली चुंगी के पास बागपत उत्तर प्रदेश
अभियुक्त गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई उपेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रल्लव और महिला कांस्टेबल पूनम आदि।