21.2 C
Dehradun
Wednesday, December 11, 2024

युवती को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाना वाला अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून, कोतवाली में आकर एक महिला शिकायतकर्ता द्वारा बीती 12 अप्रैल को एक लिखित तहरीर दी गई कि मेरी पुत्री आज शाम लगभग 7:50 बजे मेरे घर से बगैर बताए कहीं चली गई है मुझे शक है कि उसे हमारे पड़ोस में रहने वाला खलील पुत्र नुरुद्दीन बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है हमने सब जगह तलाश कर लिया है आपसे निवेदन है कि आवश्यक कार्रवाई करें। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या-177/22 धारा- 363 आईपीसी अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उच्चाधिकारी गणो की निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा युवती की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा युवती की तलाश एवं बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले अभियुक्त के संबंध में जानकारी करते हुए युवती के घर के आस-पास एवं अन्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज चेक कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि खलील ही उक्त युवती को अपने साथ बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं युवती की सकुशल बरामदगी हेतु गठित टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया सर्विलांस की सहायता ली गई जिसके पश्चात आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को अभियुक्त उपरोक्त को आरटीओ ऑफिस ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर युवती को सकुशल बरामद किया गया। अग्रिम आवश्यक कार्रवाई जारी है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त खलील पुत्र नूरुद्दीन निवासी गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश देहरादून उम्र 24 वर्ष

गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-!- मुकदमा अपराध संख्या-595/17 धारा-147 148 506 363 366 चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून
2– मुकदमा अपराध संख्या-177/22 धारा-363 366 चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महिला एसआई मीनू यादव, कांस्टेबल सचिन सैनी और  कांस्टेबल संदीप छाबड़ी आदि।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!