- चोरी की घटना में वांछित 5 हजार रुपए का ईनामी अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में
- अभियुक्त को पुलिस द्वारा रायपुर क्षेत्र से किया गिरफ्तार
- अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ कोतवाली क्षेत्र में दुकान का शटर तोड़कर दिया था चोरी की घटना को अंजाम
- पूर्व में पुलिस द्वारा अभियुक्त के साथी को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल
- घटना के बाद से ही अभियुक्त लगातार चल रहा था फरार, अभियुक्त पर एसएसपी देहरादून द्वारा 5 हजार ₹ का ईनाम किया गया था घोषित
देहरादून 17 सितंबर, वर्तमान में वांछित/ ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संपूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थानों पर टीमें गठित कर इनामी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में कोतवाली नगर क्षेत्र में एक बंद दुकान का शटर तोड़कर हुई चोरी की घटना के संबंध में कोतवली नगर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या- 09/2024 धारा- 380/457/ 411/34 IPC, जिसमे पुलिस टीम द्वारा घटना के अगले ही दिन घटना में शामिल एक अभियुक्त अश्वनी पुत्र जयप्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, उक्त अभियोग में वांछित एक अन्य अभियुक्त ईश्वर सिंह उर्फ माधव, जो घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था तथा अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून द्वारा उस पर 5 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था, अभियुक्त की तलाश हेतु पुलिस द्वारा लगातार सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में चोरी की गई नगदी बरामद की गई। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- ईश्वर सिंह उर्फ माधव पुत्र अमरीक सिंह निवासी छबीलबाग, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 22 वर्ष।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से किए बरामद घटना में चोरी किये गए कुछ नगद रुपए।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई साहिल वशिष्ठ, कॉन्स्टेबल संदीप कुमार ओर कॉन्स्टेबल लक्ष्मण सिंह।



