- एसएसपी के नेतृत्व में पकड़े जा रहे अपराधी
- ईनामी अपराधियों की धरपकड़ का दौर लगातार जारी
- 5 हजार रूपये के ईनामी को सहारनपुर से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस
- नाबालिक के अपहरण मामले में था वांछित
- नाबालिक को सकुशल किया बरामद
हरिद्वार, बीती 4 नवंबर को कोतवाली रानीपुर पर शिकायतकर्ता निवासी मस्तमगढ थाना बनियाठेर जिला सम्भल उत्तरप्रदेश हाल पता अशोक वाटिका सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री उम्र 14 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले जाने पर अभियुक्त रोहित सरावत के विरुद्ध मुकदमा संख्या 450/24 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का मामला दर्ज कराया गया था।
गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार रहने परएसएसपी हरिद्वार द्वारा अभियुक्त पर ₹5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया।
ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रानीपुर पुलिस द्वारा ग्राम सकरपुर थाना गंगोह सहारनपुर से अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता ₹5 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त रोहित सरावत को अन्तर्गत धारा 137(2),144(1) (2),96,61(ख) BNS व 16/17 पोक्सो अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने अपहृत नाबालिक को सहारनपुर में एक महिला को बेच दिया उक्त महिला द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका की शादी अपने मंदबुद्वि लडके से करा दी थी। प्रकाश में आई महिला अभियुक्ता की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त- रोहित सरावत पुत्र जगदीश निवासी लिसाढ माजरा हसनपुर थाना हसनपुर जिला शामली उत्तरप्रदेश उम्र-25 वर्ष।
पुलिस टीम- कमल मोहन भण्डारी इन्स्पेक्टर इंचार्ज कोतवाली रानीपुर, एसआई पूजा मेहरा, हेड कॉन्स्टेबल नरेन्द्र कुमार, ओर होमगार्ड मुस्तकीम कोतवाली रानीपुर।