देहरादून/सेलाकुई, सेलाकुई निवासी शिकायतकर्ता द्वारा थाना सेलाकुई में कि 10 जून 22 को एक लिखित तहरीर देकर बताया था कि उसकी पुत्री जिसकी उम्र 16 वर्ष है वह 8 जून 22 की प्रात: अपने घर सेलाकुई से कही चली गई है जो घर वापस नहीं आई है सूचना पर तत्काल थाना सेलाकुई पर अपहरण की धाराओं में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की गई !
उपरोक्त नाबालिक के अपहरण की बरामदगी हेतु डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए जिसमें एसपी ग्रामीण एवं सीओ प्रेमनगर द्वारा उपरोक्त नाबालिक लड़की के अपहरण के अभियोग में अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर उपरोक्त अपहरण की घटना के अनावरण हेतु एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुए गुमशुदा के परिजनों के मोबाइल नंबर की सीडीआर प्राप्त करते हुए स्थानीय क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा का गहनता से अवलोकन किया गया और अपहृत नाबालिग की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये गये तथा अपहृर्ता की तलाश हेतु थाना सेलाकुई पर गठित पुलिस को तलाश हेतु रवाना किया गया जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 5 जुलाई 2022 को सांय अभियुक्त धीरज खण्डूडी को विकासनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से पीडिता /अपहृर्ता को सकुशल बरामद किया गया।
पीडिता के बयानो के आधार पर अभियोग मे अपहरण, बालात्कार एवं पोक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओ मे इजाफा किया गया और अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है! तथा पीडिता का मेडिकल परिक्षण की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त धीरज खण्डूडी पुत्र भगवती प्रसाद निवासी ग्राम बचणगांण सरनौल जनपद उत्तरकाशी उम्र 19 वर्ष
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई अनित कुमार, कांस्टेबल त्रेपन सिंह, कांस्टेबल ब्रजपाल सिंह थाना सेलाकुई देहरादून, कांस्टेबल जितेन्दर कुमार एसओजी ग्रामीण देहरादून।