- आरोपी शातिर चोर चोरी में प्रयुक्त की गई वैगनआर कार के साथ गिरफ्तार माल भी बरामद
- पूर्व में भी अपने अन्य साथियों के साथ चोरी की घटनाओं में कई बार जा चुके हैं जेल
देहरादून 18 मार्च, मोहन शर्मा निवासी खैरी खुर्द थाना रायवाला जनपद देहरादून के द्वारा थाना हाजा आकर एक लिखित तहरीर दी गई कि वह परिवार सहित पिछले महीने 14 फरवरी को अपना मकान बंद कर दिल्ली चला गया था जब वह 27 फरवरी को अपने घर वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था तथा अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा घर में रखें जेवरात नकदी एवं अन्य सामान चोरी कर लिया गया है तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज किया गया|
घटना की शीघ्र खुलासे एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के कुशल निर्देशन में एसपी ग्रामीण एवं सीओ ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा स्वयं नेतृत्व करते हुए 4 टीमें गठित की गई एवं घटना के वर्कआउट के लिए अलग-अलग दिशाओं पर काम करना प्रारंभ किया गया वादी से पूछताछ एवं घटना के संबंध में पूर्ण जानकारी की गई जिसके पश्चात गठित टीमों के द्वारा पूर्व में इस प्रकार की घटना को करने वाले अभियुक्तों के संबंध में जानकारी की गई बंद मकानों में चोरी करने वाले ऐसे करीब 50 अपराधियों को चिन्हित किया गया यह वेरीफाई किया गया कि इनमें से कितने अपराधी जेल में है एवं कितने अपराधी बाहर हैं जेल से बाहर चल रहे अपराधियों को वेरीफाई किया गया एवं उनकी लोकेशन के विषय में उनके पूछताछ की गई इनमें से कई अपराधी ऐसे भी थे जो घरों पर मौजूद नहीं थे जिनका वेरीफाई का प्रयास जारी था| घटनास्थल के आसपास करीब 100 लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली गई| घटनास्थल के आसपास एवं अन्य आने जाने वाले मार्गों पर लगभग 125 सीसी टीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया गया |
उपरोक्त किए गए कार्यों से काफी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई गठित की गयी टीमों के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए उच्च कोटि की पता लगाते हुए सुराग लगाकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जानकारी प्राप्त हुई फरमान पुत्र याकूब निवासी ग्राम व थाना नकुड जिला सहारनपुर एवं उसके अन्य तीन साथियों के द्वारा रायवाला एवं ज्वालापुर क्षेत्र में बंद मकानों में चोरी की गई है कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार से संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ कि दिनांक 16 फरवरी को थाना ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत बंद मकान में चोरी हुई है जिस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या-125/2021 धारा 380 पंजीकृत है उपरोक्त घटनाओं से संबंधित चोरों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो 17 मार्च को मुखबिर की सूचना पर घटनाओं उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तों में से एक अभियुक्त फरमान पुत्र याकूब निवासी ग्राम व थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को कस्बा चोली थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार से चोरी में प्रयुक्त की गई कार वैगन आर DL9CJ8420 के साथ गिरफ्तार किया गया एवं घटनाओं उपरोक्त से संबंधित माल बरामद किया गया|
पूछताछ का विवरण पूछताछ करने पर अभियुक्त फरमान के द्वारा बताया गया कि वह अपने तीन अन्य साथी गुल्लू उर्फ तस्लीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, इमरान पुत्र एहसान निवासी अलमारी वाली गली मच्छी बाजार रुड़की हरिद्वार एवं लाला उर्फ इकराम पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के द्वारा ही वैगनआर गाड़ी से जाकर रायवाला एवं ज्वालापुर क्षेत्र में बंद मकानों के ताले तोड़कर जेवरात नगदी एवं अन्य सामान चोरी किया गया है यह चारों मिलकर इसी प्रकार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं तथा सहारनपुर, रुड़की, भगवानपुर, हरिद्वार व देहरादून से चोरी की घटनाओं में कई बार जेल जा चुके हैं| गिरफ्तार अभियुक्त फरमान पुत्र याकूब निवासी ग्राम व थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को जेल भेज दिया गया है तथा तीन अभियुक्त गुल्लू उर्फ तस्लीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, इमरान पुत्र एहसान निवासी अलमारी वाली गली मच्छी बाजार रुड़की हरिद्वार तथा लाला उर्फ इकराम पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश की तलाश में दबिश जारी हैं|