देहरादून/सहसपुर, जावेद अख्तर पुत्र अहमद अली निवासी के केदारा वाला ने बीती 10 जुलाई को एक तहरीर बाबत अपनी पिकअप नंबर UK16CA-1069 के अज्ञात चोरों द्वारा टायर खोलने तथा अन्य सामान को क्षति पहुंचाने के संबंध पर थाना सहसपुर पर दी। जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया जिस के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेश के क्रम में एसपी ग्रामीण के निर्देशन एवं सीओ विकास नगर के निकट परीक्षण में थाना अध्यक्ष जयपुर द्वारा चोरी के अनावरण हेतु टीम गठित की। इसी क्रम में कल सोमवार 11 जुलाई 22 की मध्यरात्रि को पुलिस टीम द्वारा खुशहाल पुर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार सहसपुर की ओर से आते हुए दिखाई दिए संदिग्ध प्रतीत होने पर दोनों को रोककर पूछताछ की गई, तो बाइक सवारों के पास से एक टायर एमआरएफ रिम लगा हुआ बरामद हुआ जिस पर पुलिस टीम के द्वारा संदेह होने पर दोनों संदिग्ध बाइक सवारों से कठोरता से पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया कि दिनांक 10 जुलाई की मध्य रात्रि को केदारा वाला में बोलेरो से उन्हीं के द्वारा बोलेरो के ही जैक लगाकर 2 टायर रिम के साथ हो लिए गए थे। जिसमें से एक टायर को खुशहालपुर निवासी कबाड़ी नूर हसन को बेच चुके हैं तथा दूसरा टायर भी वही बेचने जा रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों का नाम पता पूछते हुए उनको मौके पर चोरी के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया तथा दूसरे चोरी के टायर की बरामदगी हेतु अभीयुक्तों की निशानदेही पर खुशहालपुर स्थित नूर हसन के घर से दूसरा चोरी किया गया एमआरएफ टायर रिम के साथ बरामद किया गया तथा मौके पर उपस्थित नूर हसन को धारा 411 आईपीसी के तहत पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त गणों को बरामद चोरी के माल के साथ माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त नफीस आलम पुत्र फैज मोहम्मद निवासी ग्राम बाकी उस्मानपुर थाना सहसपुर उम्र 35, प्रवीण कुमार पुत्र ऋषि पाल निवासी ग्राम बाकी थाना सहसपुर उम्र 36 वर्ष और नूर हसन पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम खुशहालपुर उम्र 60 वर्ष।
अभियुक्तों से बरामद माल 2 नए पिकअप वाहन के टायर एमआरएफ रिम के साथ और चोरी में प्रयुक्त मोटर साईकिल UK07 AL 3646
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई निखिलेश बिष्ट, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल नरेश पंत और कांस्टेबल नवीनआदि।