- देहरादून में मोडिफाइड साइलेंसरो पर फिर चला पुलिस का बुल्डोजर
- यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहनों से जब्त किए गए मोडिफाइड साइलेंसरो पर बुलडोजर चलाकर किया नष्ट
देहरादून 15 जनवरी, शहर क्षेत्रान्तर्गत मॉडिफाईड / रेट्रो साईलेंसर लगाकर वाहन संचालित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न माध्यमों (सिनियर सिटीजन / महिलाओं / अन्य ) से प्राप्त शिकायतों के क्रम में वर्ष 2023 से मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध चलाए गए अभियान में दून देहरादून द्वारा 510 वाहनों के साइलेंसर उतारकर यातायात कार्यालय में दाखिल किए गए थे, जिनको आज सोमवार 15 जनवरी 2024 को पुलिस लाईन देहरादून में रोड पर रोलर के माध्यम से नष्ट किया गया। एसपी ने बताया कि जिले में बुलेट बाइक के साइलेंसर मॉडिफाई कराकर पटाखा, बंदूक की गोली और तेज गड़गड़ाहट की आवाज निकालने वालों पर अब ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने ऐसे बाइक चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जो अवैध साइलेंसर लगाकर सड़क पर हुड़दंग करते हैं। पुलिस ने इन युवकों का दून में अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग कर कई पटाखा छोड़ने वाली बुलेट मोटरसाइकिलें एमवी एक्ट में सीज की है। इतना ही नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने कई बुलेट मोटरसाइकिल सवारों के चालान किए। पुलिस ने उनकी बाइक के 510 मॉडिफाई साइलेंसर निकालकर उन पर बुलडोजर चलवा कर बड़ी चेतावनी दी है।
पुलिस ने मॉडिफ़ाइड साइलेंसर वाली बाइक चलाने वाले चालकों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने मोटरसाइकिल के मॉडिफ़ाइड साइलेंसर निकालकर उन पर पुलिस लाईन में बुलडोज़र चलाकर नष्ट कर दिया। ट्रैफ़िक पुलिस का कहना है कि युवा इन अवैध साइलेंसर को बाइक में लगाकर सड़कों पर हंगामा करते हैं। इनकी आवाज़ से लोगों को काफ़ी परेशानी होती है।