24.6 C
Dehradun
Sunday, July 6, 2025

धोखाधडी में एक साल से फरार 20 हजार का ईनामी अभियुक्त झारखण्ड से गिरफ्तार

देहरादून, शिकायतकर्ता राहुल सेतिया निवासी राजपुर रोड देहरादून द्वारा थाना कोतवाली नगर पर बीती 21 जनवरी 21 को एक लिखित तहरीर दी कि राहुल अग्रवाल निवासी डालनवाला व विकास सिंह निवासी मुजफ्फरनगर जो कि वादी के साथ पहले एक कम्पनी में काम करते थे के द्वारा एक नई र्स्टाटअप कम्पनी मैसर्स बेसिक फर्स्ट नाम से शुरू करने की बात कही गयी तथा बताया कि उसका कार्य स्थल देहरादून में रहेगा तथा इस कम्पनी के माध्यम से स्कूल व इन्स्टीट्यूट में टैबलेट सप्लाई का काम किया जायेगा। जिसमें निवेश करने पर लाभ का 5 प्रतिशत वादी को दिया जायेगा, इस आधार पर वादी और कम्पनी के बीच एक एग्रीमेंन्ट किया गया । जिसमें कम्पनी शुरू करने हेतु वादी द्वारा पांच लाख बयानवे हजार रूपये दिये गये, परन्तु उसके पश्चात कम्पनी शुरू नहीं हो पायी और न ही वादी के पैसे वापस मिले। जिस सम्बन्ध में कम्पनी के मालिक रणधीर कुमार प्रियदर्शी से सम्पर्क करने तथा बार-बार पैसे वापस देने का आग्रह करने पर भी उनके द्वारा पैसे वापस नहीं दिये गये। इस सम्बन्ध में जानकारी करने पर उन्हें ज्ञात हुआ कि उक्त कम्पनी के मालिक द्वारा उत्तर प्रदेश, पंजाब व अन्य जगहों पर लगभग 60 से 70 डिस्ट्री ब्यूटर बनाये गये हैं, जो लोगो से पैसा लेकर धोखाधडी से उनका पैसा हडप लेते हैं। जिस पर कोतवाली नगर में तत्काल मुकदमा 30/21 धारा: 420, 406 आईपीसी दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। जिसके विरूद्ध पूर्व में 82/83 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए अभियुक्त पर 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।

एसएसपी देहरादून के निर्देशन में जनपद में मफरूर/वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों/एसओजी प्रभारी के साथ गोष्ठी कर उक्त अभियान के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत करते हुए अलग-अलग टीमें गठित करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में एसपी सिटी व सीओ सिटी एवं सीओ ऑपरेशन्स के निर्देशन में तथा एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में मफरूरों/वांछितो की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया तथा जनपद के समस्त मफरूरों के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई गई तो थाना कोतवाली नगर पर दर्ज मुकदमा बनाम रणधीर कुमार प्रियदर्शी जो कि लगभग 1 वर्ष से फरार चल रहा था, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा वर्ष 2021 में मफरूर घोषित किया गया था। मफरूर अभियुक्त के लगातार फरार होने के कारण एसएसपी देहरादून द्वारा वर्ष : 2022 में अभियुक्त पर 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त की तलाश हेतु पूर्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के मसकन व सम्भावित निवास स्थानों पर दबिश दी गयी थी, परन्तु अभियुक्त के सम्बन्ध में कोई लाभप्रद जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी। पुलिस द्वारा सर्विलांस व मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के सम्बन्ध में लगातार जानकारी की जा रही थी, इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम उक्त मफरूर अभियुक्त के अलग-अलग स्थानों पर अपना नाम तथा मोबाईल नम्बर बदलकर रहने तथा कुछ समय पूर्व अभियुक्त के बिहार/झारखण्ड राज्य में होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर टीम द्वारा बिहार/झारखण्ड में सम्भावित जगहों पर दबिश दी गयी लेकिन मफरूर रणधीर कुमार प्रियदर्शी वहां से भी फरार हो गया, उसके उपरान्त टीम द्वारा मफरूर की गिरफ्तारी के लिये प्रयास में लगी रही और पुनः मुखबिर की सूचना के आधार पर मफरूर के रांची झारखण्ड राज्य में रहने की सूचना प्राप्त हुई तथा यह भी जानकारी प्राप्त हुई की वहां वह बंसी पटेलनगर राँची क्षेत्र में नाम बदलकर अध्यापक का कार्य कर रहा है, उक्त सूचना के सम्बन्ध में उच्चधिकारीयों को अवगत कराया गया तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशोनुसार एसओजी की एक टीम को आवश्यक दिशा- निर्देश देकर 24 जुलाई को रवाना किया गया। टीम द्वारा रांची पहुचं कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ की फरार अभियुक्त अपना पता बदलकर वंसी पटेलनगर रांची में रह रहा है। टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बन्ध में सुरागरसी-पतारसी की गयी तथा दिनांक 26 जुलाई 2021 को फरार अभियुक्त रणधीर कुमार प्रियदर्शी को वंसी पटेलनगर सत्य अपार्टमेंट रांची झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया तथा दिनांक 26 जुलाई को रांची के सम्बन्धित माननीय न्यायालय में पेश कर देहरादून कोर्ट में पेश करने हेतू 3 दिवस का ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जायेगा। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पीड़ित के परिजनों व जनता में विश्वास बढ़ा है तथा पीड़ित व पीड़ित के परिजनों तथा जनता द्वारा एसओजी टीम की सराहना करते हुये भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त- रणधीर कुमार प्रियदर्शी निवासी प्रथम ताल मकान न0 – 463 ए अशोक नगर थाना अरगोड़ा जिला रांची झारखण्ड उम्र-46 वर्ष।

ईनाम राशी:- 20,000 /- रू. (बीस हजार रुपये)

पर्यवेक्षण अधिकारी – एसपी सिटी सरिता डोभाल देहरादून , सीओ सिटी नरेन्द्र पंत और सीओ ऑपरेशन्स नीरज सेमवाल।

एसओ0जी टीम में केआर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक, एसआई शैंकी कुमार,
03- कां0 ललित, कां0 अरशद अली, का0 देवेंद्र कुमार, कां0 किरण कुमार, कां0 आशीष शर्मा,म0 का0 मोनिका एसओजी
नगर कोतवाली टीम में विद्याभूषण नेगी इंस्पेक्टर इंचार्ज, कॉन्स्टेबल जोगेंद्र कुमार कोतवाली नगर देहरादून।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!