- पुलिस ने ट्रक से बैटरी चोरी करने वाले 2 अभियुक्तों को धर दबोचा
हरिद्वार/लक्सर 3 सितम्बर, बीती 2 सितम्बर को शिकायतकर्ता संजय कुमार पुत्र कालूराम निवासी ग्राम चंदपुरी थाना खानपुर हरिद्वार द्वारा शिव कृपा पेट्रोल पम्प बसेडी में खड़े एक ट्रक से बैटरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, जिसके आधार पर थाना लक्सर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 2 अभियुक्तों एहसान पुत्र फुरकान, साहिल पुत्र मोमीन को चोरी की बैटरी के साथ पीठ बाजार के मैदान बसेड़ा खादर के पास से पकड़ा गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- एहसान पुत्र फुरकान निवासी ग्राम लक्सरी थाना कोतवाली लक्सर हरीद्वार और पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- निवासी ग्राम लक्सरी थाना कोतवाली लक्सर हरीद्वार।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल :- एक अदद ट्रक की बैटरी।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-एसआई नरेन्द्र तोमर, कॉन्स्टेबल दिगम्बर राय और होमगार्ड इमरान।