पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में एसओजी और कोतवाली पिथौरागढ़ की संयुक्त टीम ने स्मैक के साथ दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पिथौरागढ़ शहर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एसओजी टीम को एक बडी सफलता प्राप्त हुई। चैकिंग के दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भाग गया, जिसे दौराने चैकिंग मौके से पकडा गया तथा साथ में आई एक महिला को भी मौके से पकडा गया। पूछ-ताछ के दौरान उक्त पकडे गये व्यक्ति द्वारा अपना नाम सूरज भण्डारी पुत्र नैन सिंह भण्डारी निवासी ग्राम चुरौङ पो.ओ. कनालीछीना पिथौरागढ उम्र 30 वर्ष बताया तथा साथ में आई महिला द्वारा अपना नाम मीनाक्षी वर्मा पत्नी सूरज भण्डारी निवासी ग्राम चुरौड पो.ओ. कनालीना पिथौरागढ़ उम्र 20 वर्ष बताया गया। मौके पर सूरज भण्डारी के पास से 13.17 ग्राम स्मैक बरामद हुई तथा उसकी पत्नी मीनाक्षी के पास से 90,150 रूपये बरामद हुए। पूछ-ताछ के दौरान सूरज भण्डारी की पत्नी मीनाक्षी द्वारा उक्त 90 हजार 150 रूपये स्मैक बेचकर प्राप्त होना बताया गया तथा अपने पति सूरज के साथ मिलकर स्मैक का कारोबार करना तथा अपना गुजारा स्मैक के पैसो से करना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुरज भण्डारी को स्मैक सहित और मीनाक्षी वर्मा को 90,150 रूपये के साथ गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/21/27(ए) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 5,26,800/- रु. आंकी गई है। पुलिस द्वारा मामले की आगे जांच जारी है, ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।