15.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

नाबालिग चोर से लाखों रुपए की क़ीमत के चोरी किये 11 मोबाइल व 3 लैपटॉप बरामद

देहरादून, पटेलनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, विधि विवादित किशोर के कब्जे से लाखों क़ीमत के चोरी किये गये अलग अलग कंपनी के 11 स्मार्ट मोबाइल फोन व विभिन्न कम्पनियों 3 लैपटॉप किये बरामद किये हैं। पुलिस के मुताबिक बीती 7 मई 2022 को वादी गौरव रावत पुत्र नन्दन सिह रावत निवासी चन्द्र विहार कारगी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 23-05-2022 की सुबह लगभग हम परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे इसी बीच अज्ञात चोर दरवाजा खोलकर घर के अन्दर घुसे और 2 लैपटॉप और  2 मोबाइल फोन चोरी करके ले गये । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर मे अज्ञात व्यक्ति के विरुद्व मु0अ0सं0-302/2022 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत किया गया । विवेचना विवेचना उ0नि0 विनयता चौहान के सुपुर्द की गई ।

उक्त क्रम मे डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी द्वारा वैधानिक कार्यावाही करने के निर्देश दिये गये । जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर  नरेन्द्र पन्त के निकट प्रयवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर रविन्द्र सिह यादव द्वारा स्वयं के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई ।

पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV कैमरे तथा आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 22 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये पूर्व मे प्रकाश मे आये संदिग्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी । इसके अतिरिक्त पूर्व में चोरी,नकबजनी के मामले मे प्रकाश में आये अभियुक्त गणों, जमानत व पैरोल पर चल रहे अभियुक्त गणों का सत्यापन किया गया । जिसके क्रम में पुलिस टीम को दिनांक 9-05-2022 को सूचना प्राप्त हुई कि एक सन्दिग्ध व्यक्ति काली माता मन्दिर देहराखाश के आस-पास दून मेडिकल कॉलेज को जाने वाले मार्ग पर विभिन्न स्थानो पर घूमते हुए दिखाई दे रहा है जिसने चन्द्र विहार कारगी घर के अन्दर से लैपटॉप व मोबाइल फोन चोरी किये थे वह आज उन्हे बेचने की फिराक मे है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत उक्त स्थानो पर पुलिस बल नियुक्त कर वाहनो की चैकिग कराना शुरु किया । जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा उक्त सन्दिग्ध व्यक्ति को पकड़ने मे सफलता हासिल की गई । पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो वह विधि विवादित किशोर निकला जिसके द्वारा अपनी उम्र 16 वर्ष बतायी गई नाबालिग विधि विवादित किशोर से पूछताछ करने पर थाना क्षेत्रान्तर्गत चन्द्र विहार कारगी बन्द मकान से लैपटॉप व मोबाइल फोन चोरी करना व अन्य स्थानो से अलग-अलग मोबाइल फोन व लैपटॉप चोरी करना स्वीकार किया और अपनी गलती की माफी मांगने लगा । विधि विवादित किशोर से कुल- 1-01 लैपटॉप AVITA Pura Ryzen 5 Quad सिल्वर कलर सिरियल नम्बर AANA352AFE 2- 01 लैपटॉप Lenovo Ideapad 330 Ryzen सिरियल नम्बर SPF19V4AT 3-01 लैपटॉप HP कलर ब्लैक सिरियल नम्बर 5CD3205FB8 है । जिनमें से 01 लैपटॉप AVITA Pura Ryzen 5 Quad व 01 लैपटॉप Lenovo Ideapad 330 Ryzen थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 302/22 से सम्बन्धित है जबकि तीसरे लैपटॉप के विषय में किशोर ने पूछने पर बताया कि मुझे याद नही है कि यह लैपटाप मैने कहा से चुराया था । बैग के अन्दर से कुल 10 फोन है जिनका भौतिक सत्यापन किया गया तो पाया कि 1-01 VIVO Y 53 गोल्डन कलर IMEI नम्बर 869735038196078,869735038196060 2-01 सैमसैंग नोट 9 + ब्लैक कलर IMEI नम्बर 355224090595643 ,355225090595640 3-ITEL A23 कलर ब्लैक IMEI नम्बर
911657002913064,911657002913072 4-01 VIVO Y 95 कलर ब्लू IMEI 866472046353318 ,866472046353300 5- 01 opp F15 ब्लू कलर IMEI नम्बर 869973045088075,869973045088067 6- 01 NOKIA 1 ब्लैक कलर 7- 01 REDMI नेवी ब्लू कलर IMEI नम्बर 863349043787990 ,863349043788006 8- 01 XIAOMI एन्ड्रायड रॉयल ब्लू कलर IMEI नम्बर 866320042050059, 866320042050067 9- 01 VIVO नेवी ब्लू (पासवर्ड लॉक लगा होने के कारण IMEI चैक नही हो पाया ) 10- 01 MI ब्लैक कलर (पासवर्ड लॉक लगा होने के कारण IMEI चैक नही हो पाया) बरामद हुये है जिनके विषय में किशोर से पूछा गया तो किशोर कहने लगा कि मुझे ध्यान नही कि यह फोन कहा-कहा से चोरी किये है बरामद किया गया ।

विधि विवादित किशोर से बरामदगी
1- मोबाइल फोन कुल-11 अदद स्मार्ट फोन विभिन्न कम्पनी के ।
2- लैपटॉप-3 अलग-अलग कम्पनी के ।

पुलिस टीम में कुन्दन राम एसएसआई कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून, विनयता चौहान एसआई/विवेचक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून, कांस्टेबल  धीरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल धर्मवीर सिह, कांस्टेबल राजीव कुमार, कांस्टेबल श्रीकान्त ध्यानी और कांस्टेबल आशीष नेगी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!