- नाबलिग से दुष्कर्म मामले में ₹5000 का ईनामी अन्य 2 सहयोगियों सहित गिरफ्तार
- नाबालिग को पूर्व में किया जा चुका सकुशल बरामद
- गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार ठिकाने बदल रहा था अभियुक्त
हरिद्वार 11 मार्च, बीती 4 मार्च को शिकायतकर्ता निवासी ग्राम शेखपुरी लक्सर द्वारा नामजद अभियुक्त सिमली निवासी तुषार के विरुद्ध उसकी नाबालिग भतीजी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए नाबालिग को पूर्व में सकुशल बरामद किया जा चुका है। अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।
जिसकी गिरफ़्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा अभियुक्त पर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
ईनामी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा 5 हजार रुपये के ईनामी आरोपी तुषार को उसके 02 अन्य साथियों के साथ लक्सर क्षेत्र से दबोचा गया।
दर्ज मुकदमा :- मुकदमा अपराध संख्या 274/2025 धारा 137(2)/ 64(2)(च)/64(2)(ड)/61(2)/87 भारतीय न्याय संहिता व धारा 5(ठ)/5(ढ)/6(1) पोक्सो अधिनियम।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- तुषार पुत्र राजकुमार उर्फ भूरा निवासी वार्ड नम्बर 2 सीमली नगर पालिका कार्यालय के पास लक्सर जनपद हरिद्वार (₹5000 का ईनामी अभियुक्त), शुभम पुत्र विनोद धीमान निवासी मूल ग्राम टण्डेडा जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल ग्राम शेखपुरी कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार और सचिन पुत्र तेजपाल निवासी वार्ड नंबर-7 बाल्मिकी बस्ती निकट शिव चौक बस स्टैण्ड कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई प्रियंका नेगी, एएसआई रंजीत नौटियाल, कॉन्स्टेबल मनोज शर्मा और होगागार्ड महावीर सिंह।